Hindi Newsदेश न्यूज़Entry of non Muslims will be possible in Waqf Board, what happened in the second meeting of JPC

वफ्फ बोर्ड में हो पाएगी गैर-मुस्लिमों की एंट्री, आखिर JPC की दूसरी मीटिंग में क्या-क्या हुआ

  • वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की दूसरी मीटिंग में जोरदार हंगामा हुआ। आठ घंटे चली इस मीटिंग में तमाम पक्षों को सुना गया, इस दौरान कुछ विपक्षी संसद सदस्यों ने सदन से वॉक आउट भी किया।

Upendra Thapak एएनआईSat, 31 Aug 2024 02:21 AM
share Share

वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की दूसरी मीटिंग आज शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में चल रही इस मीटिंग में समिति ने ऑल इंडिया सुन्नी जमायितुल उलमा मुंबई, दिल्ली स्थित इंडियन मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स, उत्तर प्रदेश सुन्नी वफ्फ बोर्ड और राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वफ्फ के लोगों को बुलाया गया और इस मुद्दे पर उनके विचारों को सुना गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार, बैठक में शामिल इन संस्थानों ने बिल में कई मुद्दों पर अपनी चिंता जताई। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को वफ्फ संपत्तियों का सर्वे करने और निर्णय लेने के लिए अंतिम फैसला लेने की शक्तियां दी जा रही हैं, जो कि गलत है। इसके अलावा इन सभी ने वफ्फ बोर्ड में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर सरकार के इरादे पर भी सवाल उठाया। मुस्लिम संगठनों द्वारा उठाई गई चिंताओं का समर्थन करते हुए तमाम विपक्षी दलों के सांसदों  ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान बिल के समर्थन में सरकार में शामिल सांसदों ने भी अपना पक्ष रखते हुए विपक्षी सांसदों का सामना किया।

पीटीआई के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने जमकर टिप्पणियां की। इसके कारण पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। इस दौरान मुस्लिम फॉर सिविल राइट्स और राजस्थान के बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में वकील के होने से दोनों ही तरफ के सदस्यों ने सदन में हंगामा किया और आखिरी में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

संसद की संयुक्त समिति की अगली बैठक अब 5 और 6 सितंबर को

मीटिंग के दौरान समिति ने जनता, एनजीओ और एक्सपर्ट से भी उनकी राय मांगी। जो भी इस पर अपनी राय देना चाहता है उनके लिए एक पता दिया गया और एक ईमेल का पता भी दिया गया जिसके जरिए आप अपनी राय को दे सकते हैं।

इसके साथ ही समिति की अगली मीटिंग की तारीख घोषित की गई। अगली बैठक 5 और 6 सितंबर को होगी। 5 सितंबर को आवास मामलों के मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और रेल मंत्रालय को इस संशोधन विधेयक पर अपने साक्ष्य रखने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा 6 सितंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय, जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया और तेलंगाना वफ्फ बोर्ड के प्रतिनिधि भी अपने बयान देने और विचार रखने के लिए बुलाए गए हैं। इससे पहले इस समिति की पहली मीटिंग 22 अगस्त को हुई थी। बजट सत्र में सरकार द्वारा यह बिल लाया गया था, जिसके बाद इसे और सर्वसम्मत करने के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें