Hindi Newsदेश न्यूज़Engineering student sexually assaulted by 2 men on Chennai Anna University campus

चेन्नई में शर्मनाक घटना; अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस में इंजीनियरिंग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न

  • चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। विश्वविद्यालय परिसर के अंदर 2 शख्स ने यहां पढ़ने वाली छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है जो परिसर में ही एक हॉस्टल में रहती है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बुधवार सुबह चेन्नई के प्रतिष्ठित अन्ना विश्वविद्यालय के परिसर में 2 लोगों ने इंजीनियरिंग की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। जानकारी के मुताबिक दोनों ने पहले महिला के साथ बैठे एक दोस्त की पिटाई की और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया। घटना बुधवार सुबह हुई जब महिला अपने मित्र के साथ परिसर में बैठी थी। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने पहले पीड़िता के साथ बैठे दोस्त पर हमला किया। इसके बाद वे छात्रा को खींचकर झाड़ियों में ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है। वह परिसर में ही एक हॉस्टल में रहती है। वहीं उसका पुरुष मित्र भी विश्वविद्यालय में ही एक छात्र है। पुलिस कैंपस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हमलावर कॉलेज में थे या बाहर से आए थे।

ये भी पढ़ें:महिलाओं का अधिकार है सुरक्षित ऑफिस, जानें क्या कहता है कानून
ये भी पढ़ें:समझौते की वजह से रद्द नहीं कर सकते यौन उत्पीड़न का केस, SC ने पलटा HC का फैसला

शिकायत के बाद चेन्नई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की आलोचना करते हुए कहा कि स्टालिन तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्षम नहीं हैं। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं क्योंकि विपक्ष को चुप कराने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इससे पहले पिछले साल नवंबर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) परिसर में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की खबर सामने आई थी। एफआईआर के मुताबिक 22 वर्षीय महिला जब अपने दोस्त से मिलने के लिए अपने छात्रावास से बाहर निकली थी, तब कथित तौर पर तीन लोगों ने उसे बंधक बना लिया, उसके कपड़े उतार दिए और उसका यौन उत्पीड़न किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें