Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Encounter of security forces with terrorists in Sopore Jammu and Kashmir Mayawati Akhilesh news

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अखिलेश की किस बात से खुश हुईं मायावती; पढ़ें टॉप 5

  • जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। चिनार कॉर्प्स की ओर से शनिवार को एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 01:19 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर, सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई जारी

जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। चिनार कॉर्प्स की ओर से शनिवार को एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि वाटरगाम में आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी। हमारे सतर्क सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। साथ ही, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बांग्लादेश हिंसा के बीच हिंदू-मुस्लिम आए आगे, ढाकेश्वरी मंदिर पर नहीं आने दी आंच

ढाका स्थित प्राचीन श्री श्री ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान धार्मिक एकता के प्रतीक के तौर पर खड़ा रहा। मंदिर में 15 बरसों से सेवा कर रहे 53 वर्षीय पुजारी आशिम मैत्रो इसे लेकर अधिक जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा, '5 अगस्त को जब शेख हसीना सरकार के विरोध में प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंचा, तो हिंदू-मुस्लिम और अन्य समुदाय के लोग मंदिर की रक्षा के लिए आगे आए। मैं अपने लिए डर महसूस नहीं कर रहा था। मुझे तो इस पुराने मंदिर और यहां के देवी-देवताओं की मूर्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंता थी। उस वक्त मंदिर समिति के सदस्य भी मौजूद रहे और हमने दरवाजे व मुख्य द्वार बंद कर दिए थे।' यहां पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश यादव की किस बात को लेकर खुश हुईं मायावती? सपा प्रमुख के प्रति जताया आभार

समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर बरसने वाली बसपा प्रमुख मायावती अचानक से सपा प्रमुख को लेकर खुश नजर आईं। इतना ही नहीं मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के प्रति आभार तक जता दिया। मायावती ने सपा मुखिया का आभार जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा। दरअसल भाजपा के एक विधायक ने मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। विधायक की टिप्पणी पर अखिलेश यादव भड़क गए। मायावती के अपमान पर नाराजगी जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, सार्वजनिक रूप से दिए गए इस वक्तव्य के लिए विधायक पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए। इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी अखिलेश यादव के प्रति आभार जताया। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाई की शादी की रस्मों में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, कपल को दिया आशीर्वाद

बॉलीवुड देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। इस वक्त प्रियंका के घर में उनके भाई सिद्धार्थ की शादी से पहले की रस्में चल रही हैं। सिद्धार्थ की शादी की रस्मों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रियंका अपने भाई की सिद्धार्थ की शादी की रस्म में शामिल होती नजर आ रही हैं। वीडियो में प्रियंका की मौसी और परिणीति की मां रीना चोपड़ा, मन्नारा चोपड़ा सहित पूरा परिवार नजर आ रहा है। सिद्धार्थ की होने वाली दुल्हन की बात करें तो वो एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी करने जा रहे हैं। ये सिद्धार्थ और नीलम के फंक्शन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के बॉलर शाहीन अफरीदी बने पिता, जानिए क्या रखा बेटे का नाम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी शनिवार को पिता बने हैं। शाहीन की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है। अफरीदी के परिवार ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी। इस मौके पर दुनिया भर के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। शाहीद के परिवार ने बेटे का नाम अली यार रखा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें