दिलजीत और कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में फर्जीवाड़ा, ईडी ने 5 राज्यों में की छापेमारी
- ईडी ने बताया कि शुक्रवार को पांच राज्यों - दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर छापे मारे गए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट्स के टिकटों की अवैध बिक्री के मामले में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु सहित पांच राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई उन एफआईआर के बाद की जा रही है, जो विभिन्न राज्यों में टिकटों की धोखाधड़ी के संबंध में दर्ज की गई थीं। ईडी ने बताया कि शुक्रवार को पांच राज्यों - दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर छापे मारे गए।
कोल्डप्ले का "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर" और दिलजीत दोसांझ का "दिल-ल्यूमिनाती" कॉन्सर्ट्स के लिए प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। Bookmyshow और Zomato Live जैसे आधिकारिक प्लेटफार्म्स पर टिकटें जल्दी ही बिक गईं। लेकिन टिकटों की अधिक मांग के चलते ब्लैक मार्केटिंग बढ़ गई, और कई लोग महंगे दामों पर टिकट खरीदने के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, ब्लैक मार्केटिंग के कारण टिकटों की कीमतें सामान्य से कई गुना अधिक हो गईं। इस मामले में कई राज्यों से ठगी और धोखाधड़ी के आरोपों पर जांच की जा रही है। ईडी द्वारा किए गए छापों में बड़े पैमाने पर अवैध टिकटों की बिक्री और कालाबाजारी के सबूत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।
संघीय एजेंसी ने कहा कि टिकट सामान्यतः जोमैटो, बुकमायशो और अन्य मंचों पर उपलब्ध होती हैं लेकिन जब मांग बहुत अधिक होती है तो ये टिकट जल्दी बिक जाती हैं जिससे लोगों को वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करनी पड़ती है। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईडी द्वारा की गई छापेमारी और जांच से कई ऐसे व्यक्तियों का पता लगा, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे टिकट उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते हैं। इनमें नकली टिकट भी शामिल होते हैं।’’
इसमें बताया गया कि टिकट बिक्री ‘‘घोटाले’’ में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि जैसी कई सामग्री जब्त की गई हैं जो ‘‘अपराध को साबित करती हैं।’’ बयान में कहा गया है कि टिकटों की अवैध बिक्री, इन घोटालों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना तथा ऐसी अवैध गतिविधियों से हुई आय का पता लगाने के लिए छापे मारे गए।
(इनपुट एजेंसी)