चिटफंड घोटाला मामले में ईडी का ताबड़तोड़ ऐक्शन; कोलकाता, दिल्ली समेत कई शहरों में छापेमारी
- मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी शुक्रवार को 24 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग ठिकानों पर रेड पड़ी है।
चिटफंड मामले में शामिल लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी शुक्रवार को 24 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग ठिकानों पर रेड पड़ी है। इस बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है।
दूसरी ओर, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आशीष पांडे को गिरफ्तार किया। ऐसा समझा जाता है कि आशीष पांडे तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। अधिकारियों ने बताया पांडे घोष के करीबी बताए जाते हैं। वह जांच एजेंसी की जांच के दायरे में थे और सीबीआई ने उनसे 30 सितंबर को पूछताछ की थी। घोष को भ्रष्टाचार के मामले में 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में एजेंसी ने कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में उन्हें हिरासत में लिया। कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर दर्ज अपनी FIR में सीबीआई ने घोष और कोलकाता की तीन निजी इकाइयों को नामजद किया है। अभियान के दौरान प्राथमिकी में नामजद सभी इकाइयों के परिसरों की तलाशी ली गई।