Hindi Newsदेश न्यूज़Dragon has a crooked eye on Chenab Bridge Pakistan is spying in Jammu and Kashmir

भारत से होने लगी चीन को जलन; चिनाब ब्रिज पर ड्रैगन की टेढ़ी नजर, पाकिस्तान से करा रहा जासूसी

  • चिनाब ब्रिज रियासी और रामबन जिलों को जोड़ने वाला रेलवे ब्रिज है। इसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के तौर पर भी जाना जाता है। हाल ही में इस पुल पर ट्रायल किया गया था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

एक तो करेला, दूसरा नीम चढ़ा... पाकिस्तान और चीन की जुगलबंदी कुछ ऐसी ही है। दोनों ही देशों का भारत के खिलाफ हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि चीन के निर्देश पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी जम्मू-कश्मीर के चिनाब ब्रिज के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, पुल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तानी और चीनी दोनों खुफिया एजेंसियों द्वारा एकत्र की गई है।

चिनाब ब्रिज रियासी और रामबन जिलों को जोड़ने वाला रेलवे ब्रिज है। इसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के तौर पर भी जाना जाता है। हाल ही में इस पुल पर ट्रायल किया गया था।

क्यों खास है चिनाब ब्रिज?

यह ब्रिज चिनाब नदीके ऊपर बना हुआ है और इसकी ऊंचाई लगभग 359 मीटर (1,178 फीट) है। यह पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। भारतीय रेलवे ने कमाल करते हुए कश्मीर घाटी में संगलदान से रियासी तक करीब 46 किलोमीटर के खंड पर मेमू ट्रेन का पहली बार सफल परीक्षण किया।

आपको बता दें कि वर्तमान में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क अक्सर सर्दियों के दौरान कट जाती है। भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो जाता है। चिनाब ब्रिज के साथ भारत को कश्मीर में इसका रणनीतिक लाभ मिलेगा। कश्मीर का हिमालयी क्षेत्र लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव का केंद्र रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें