Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi fog 20 trains running late due to poor visibility check updates

घने कोहरे की जद में राजधानी; दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनें लेट, निकलने से पहले यहां चेक करे अपडेट

  • दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप छाया हुआ है। खराब विजिबिलिटी की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स में देरी की खबरें आ रही हैं। बुधवार को दिल्ली जाने वाली लगभग 20 ट्रेनें लेट चल रही हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की गिरफ्त में है। दिल्ली एनसीआर में कोहरे और पलूशन ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। इस बीच विजिबिलिटी खराब होने की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। बुधवार सुबह घने कोहरे के बीच दिल्ली की कम से कम 20 ट्रेनें देरी से चल रही थीं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशनों पर जाने से पहले एंड्रॉयड या आईओएस पर नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के जरिए लाइव अपडेट चेक कर सकते हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) ने भी फ्लाइट्स में संभावित देरी को लेकर एक सलाह जारी की है।

रेलवे के मुताबिक देरी से चलने वाली दिल्ली की 20 ट्रेनों में गोवा एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, रीवा आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस, सुहेलदेव एसएफ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं।

इस बीच दिल्ली में पॉल्यूशन के स्तर में मामूली सुधार हुआ। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में हुई हल्की बारिश के कारण यह ‘खराब’ श्रेणी में रहा। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता निगरानी पैनल ने मंगलवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज IV ('गंभीर') उपायों को हटा दिया। हालांकि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 24 दिसंबर को घोषणा की कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए चरण I, II और III के तहत कार्रवाई लागू रहेगी। 24 दिसंबर को शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक या AQI सुधरकर 369 ('बहुत खराब') रहा। वहीं बुधवार को सुबह 7 बजे यह 333 के स्तर पर था।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ-2025 के लिए रेलवे की तैयारी, MP से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

विमान यात्रियों के लिए सलाह

इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने बुधवार सुबह अपनी सलाह में कहा कि जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें। CAT III विमान लैंडिंग की एक श्रेणी है जो विमानों को कम विजिबिलिटी की स्थिति में उतरने में मदद करती है। इंडिगो एयरलाइंस ने भी दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक सलाह जारी की और कहा कि कम दृश्यता और कोहरे जैसी स्थिति उड़ान के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें