शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं; EVM और वोट प्रतिशत वाले आरोपों पर आयोग
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया। 5 फरवरी को वोटिंग और 8 को काउंटिंग होनी है। तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम हैक और वोट प्रतिशत के आरोपों पर जवाब दिया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी। आज तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम हैकिंग और शाम पांच बजे के बाद अचानक वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी को लेकर उठे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम हैक नहीं की जा सकती। ईवीएम में कोई भी वायरस नहीं आ सकता। ऐसे में शक का इलाज हकीम लुकमान के पास भी नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम बहुत जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बनने जा रहे हैं, मतदाताओं की कुल संख्या 99 करोड़ को पार कर चुकी है। 2024 के चुनाव के दौरान कई तरह की बातें सामने आईं। ऐसे आरोप लगाए गए कि ईवीएम से चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए, क्योंकि मशीन को हैक किया जा सकता है। पोस्टल बैलेट से चुनाव की वकालत की गई।
ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव से सात से आठ दिन पहले ईवीएम तैयार होती है। एजेंट के सामने ईवीएम को सील किया जाता है। मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है। ईवीएम में छेड़छाड़ की बात में कोई दम नहीं है। कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। ईवीएम में अवैध वोट की भी संभावना नहीं है। ईवीएम पर सभी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।
चुनाव में गंदी-गंदी भाषा का इस्तेमाल हुआ
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव के दौरान गाड़ियों और हेलीकॉप्टर चेकिंग को लेकर भी सवाल उठाए गए। गंदी-गंदी भाषा का इस्तेमाल भी हुआ। हम खुद को रोककर रखते हैं। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने गाड़ियों की चेकिंग को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होने आरोप लगाया था कि आयोग जानबूझकर सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं की गाड़ियां चेक कर रही है।
चुनाव अधिकारियों पर दबाव न डालें
राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनीतिक दलों को अपने संदेश में कहा, आप सभी से अनुरोध है कि चुनाव अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव न डालें। स्टार और वरिष्ठ प्रचारक शब्दों का संयम बरतें, हम उल्लंघन के खिलाफ बहुत सख्ती कर सकते हैं।
हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं
सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हमारे यहां आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी चुनाव थे। अच्छा माहौल था, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत, लोगों की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए गए।’’ कुमार ने कहा, ‘‘मतदाता सूची कल जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं... हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा।’’ उन्होंने यह भी बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या भी लगभग 48 करोड़ होने वाली है।