Hindi Newsदेश न्यूज़Dalit will start Joote Maro Andolan against Rahul Gandhi announced Ramdas Athawale

राहुल गांधी के खिलाफ ‘जूते मारो आंदोलन’ शुरू करेंगे दलित, केंद्रीय मंत्री ने कर दिया ऐलान

  • केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि अमेरिका में आरक्षण संबंधी टिप्पणी को लेकर दलित राहुल गांधी के खिलाफ 'जूते मारो आंदोलन' शुरू करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने बयान दिया था कि जब भारत में स्थिति सही हो जायेगी तो आरक्षण खत्म करने पर विचार किया जा सकता है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 12:14 PM
share Share

राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि दलित समुदाय और उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) आरक्षण पर राहुल गांधी बयान के खिलाफ देश भर में 'जूते मारो आंदोलन' शुरू करेंगे। राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि मौजूदा समय में आरक्षण हटाने की बात नहीं की जा सकती है। ​हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जब भारत में स्थिति ठीक होगी तब कांग्रेस आरक्षण हटाने पर विचार करेगी ।

RPI प्रमुख रामदास अठावले ने राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि इन अधिकारों को खत्म करने की किसी भी तरह की कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अठावले ने जोर देकर कहा कि दलित आरक्षण के अपने अधिकार का डटकर बचाव करेंगे। अठावले ने कहा, "दलित और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आरक्षण पर अपनी टिप्पणी के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ देशव्यापी जूता मारो आंदोलन शुरू करेगी।" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी एक बेकार आदमी हैं। जब भी वे इंग्लैंड या अमेरिका जाते हैं तो भारत के खिलाफ बात करते हैं।"

कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा आया सामने- अठावले

वहीं एक्स पर एक पोस्ट में अठावले ने कहा, "आरक्षण खत्म करने की बात करके राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा देश के सामने ला दिया है। देश के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग राहुल को उनके आरक्षण खत्म करने के बयान पर सबक सिखाएंगे। संविधान में आदरणीय बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिया गया आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा।"

राज्यसभा सांसद रामदास अठावले एक सेमिनार में भाग लेने के लिए धर्मशाला में थे जहां खेती को कॉपरेटिव से जोड़ने सहित कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान अठावले ने कहा, "यह कैसे संभव है कि देश में लोकतंत्र नहीं है? अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो राहुल गांधी 99 सीटें कैसे जीत सकते हैं और विपक्ष के नेता कैसे बन सकते हैं?" उन्होंने कहा, "लोगों ने हमें जनादेश दिया है और एनडीए सरकार सभी को आगे लेकर जा रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख