Hindi Newsदेश न्यूज़Dalit killed Rahul Gandhi met victim family Parbhani Vinod Kambli health update top five

दलित था इसलिए मार डाला, CM बोले झूठ, परभणी में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी; टॉप-5

  • राहुल गांधी ने आज दिन में परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सोमनाथ इसलिए मारे गए क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सदस्य आगा रूहुल्ला मेहदी ने आरक्षण को तर्कसंगत बनाने की मांग रखी। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबयीत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कांबली का अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय कांबली की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन गंभीर बनी हुई है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

दलित था इसलिए मार डाला, CM बोले झूठ, परभणी में पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से सोमवार को मुलाकात की। इस महीने की शुरुआत में हिंसा भड़कने के बाद सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया था। लोकसभा में विपक्ष ने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है। पढ़ें पूरी खबर...

अब जम्मू-कश्मीर में आरक्षण पर बवाल; सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन, क्या मांगें

जम्मू-कश्मीर में आरक्षण को लेकर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और श्रीनगर से लोकसभा सदस्य आगा रूहुल्ला मेहदी ने आरक्षण को तर्कसंगत बनाने की मांग रखी। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। मेहदी ने अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ आवाज उठाई। पढ़ें पूरी खबर...

कांबली की फिर तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती; पूर्व क्रिकेटर की हालत गंभीर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबयीत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कांबली का अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय कांबली की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन गंभीर बनी हुई है। कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। वह आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में ऐसी हो सकती है BJP की लिस्ट, एक ही बार में सबका ऐलान- किनसे किनारा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 सीटों पर तो कांग्रेस 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अब भारतीय जनता पार्टी भी जल्द प्रत्याशियों के ऐलान की कवायद में जुटी है। पार्टी सूत्रों मुताबिक एक सप्ताह के भीतर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन में सो रही महिला में लगाई आग, जलते हुए बैठा देखता रहा हमलावर; भड़के मस्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सब-वे में एक सोती हुई महिला को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया। महिला को आग लगाने के बाद हमलावर उसे बैठकर देखता रहा और कुछ देर बाद शांति से निकल गया। आस-पास गश्ती दे रहे सुरक्षा अधिकारियों ने जब वहां पर धुआँ और आग देखी तो वे भागकर महिला के पास आए लेकिन आग को बुझाने तक महिला ने अपना दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…

अगला लेखऐप पर पढ़ें