Hindi Newsदेश न्यूज़Cyclone Fengal Updates Landfall Started Tamil Nadu Andhra Pradesh IMD Heavy Rainfall Alert Next 4 Hours Very Important

Cyclone Fengal: तबाही मचाने को आया चक्रवाती तूफान फेंगल, लैंडफॉल शुरू; अगले 4 घंटे बहुत भारी

  • Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल का चेन्नई में विमान और ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया और कई उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईSat, 30 Nov 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

Cyclone Fengal Updates: चक्रवाती तूफान फेंगल का पुडुचेरी तट के पास लैंडफॉल शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान अगले तीन से चार घंटों में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है। ऐसे में लैंडफॉल के ये तीन-चार घंटे काफी भारी हो सकते हैं। तूफान के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत कई जगह बहुत भारी बारिश हो रही है। चेन्नई में विमान और ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण चेन्नई एयरपोर्ट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया और कई उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए है।

मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिले चक्रवात पार करने के समय तमिलनाडु और पुड्डुचेरी तट में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा अरियालुर, पेरम्बलूर, मयिलादुथुराई, सेलम और नमक्कल जिले में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है और इरोड, तमिलनाडु के कोयंबटूर, डिंडीगुल और पुडुकोट्टई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

चक्रवात फेंगल के शनिवार को तट पर पहुंचने के कारण चेन्नई और उसके आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज हवाओं के कारण बैरिकेड्स और छतरियां उड़ गईं तथा भारी बारिश के कारण सड़क पर लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दिलचस्प बात यह रही कि सरकार द्वारा उच्च ज्वार के मद्देनजर लोगों के लिये समुद्र तटों के पास न जाने की चेतावनी जारी किए जाने के बावजूद बहुत से लोग, विशेषकर युवा पुरुष और महिलाएं, समुद्र तटों पर मौज-मस्ती करते रहे। ममल्लापुरम विश्व धरोहर स्थल पर भी पर्यटकों पहुंचे थे। विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम जैसे तटीय क्षेत्रों में हवा की गति काफी तेज थी।

क्रोमपेट में दो सरकारी अस्पतालों, एक सामान्य अस्पताल और छाती एवं श्वसन रोग चिकित्सा सुविधा केंद्र, के परिसर में बारिश का पानी घुस गया। ये दोनों अस्पताल एक-दूसरे के बगल में स्थित हैं। अस्पताल के अंदर भी पानी टखने के स्तर तक पहुंच गया था, जिससे मरीजों, तीमारदारों और डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने प्रवेश स्थलों पर रेत की बोरियां रखीं और बताया कि समस्या से निपटने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। अन्ना सलाई सहित कई सड़कों पर बैरिकेड यहां-वहां पड़े नजर आए तथा श्रीपेरंबदूर में एक ट्रैफिक लाइट गिर गयी और यहां कई आवासीय इलाके भारी मात्रा में जलमग्न हो गए। वहीं, एटीएम से नकदी निकालने का प्रयास कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें