Cyclone Fengal updates: चेन्नई एयरपोर्ट बंद, पुडुचेरी में लैंडफॉल के पहले इंडिगो की कई उड़ानें रद्द
- Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंगल के चलते तमिलनाडु के कई इलाकों में जोरदार बारिश जारी है। कई एयरलाइंस ने इस चक्रवात को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है।
चक्रवात फेंगल ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तमिलनाडु में चक्रवात के दस्तक देने से पहले ही जारी भारी बारिश की वजह से हवाई यात्रा प्रभावित रही। चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु में प्रवेश करने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर चेन्नई एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
फ्लाइट में देरी और कईयों को रद्द करने की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया है। पोस्ट में अपडेट साझा करते हुए बताया गया कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण चेन्नई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही है। इंडिगो ने यात्रियों के लिए सलाह जारी करते हुए कहा कि "वर्तमान मौसम की स्थिति चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै से आने वाली उड़ानों को प्रभावित कर रही है, साथ ही अब तिरूपति और विशाखापत्तनम भी प्रभावित हैं।"
चेन्नई एयरपोर्ट के ऑफिशियट हैंडल ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंडिगो ने खराब मौसम का हवाला देते हुए सभी उड़ानों के संचालन को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। पोस्ट में लिखा,"इंडिगो एयरलाइंस ने खराब मौसम का हवाला देते हुए चेन्नई एयरपोर्ट से अपनी सभी उड़ानों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है। यात्रियों और क्रू मैंम्बर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है, जैसे ही परिस्थितियां ठीक होती है वैसे ही फ्लाइट्स फिर से शुरू कर दी जाएंगी।"
इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से फ्लाइट्स के डायवर्जन की सूचना भी साझा की गई। उन्होंने बताया कि अबू धाबी से चेन्नई के लिए इडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट, जो चेन्नई आने वाली थी उसे बेंगलुरु के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
चक्रवात फेंगल के चलते तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान के उपग्रह और श्रीहरिकोटा में डॉपलर मौसम रडार चक्रवात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।आगामी चक्रवात को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी सुरक्षा व्यवस्था और बचाव कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अपडेट शेयर करते हुए कहा "मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश होगी। तमिलनाडु सरकार लगातार निगरानी कर रही है और एहतियाती कदम उठा रही है। बताया गया है कि चक्रवात आज रात तट को पार कर जाएगा। राहत कार्य जारी है और लोगों को ठहराने के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं। अन्य जिलों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. अभी तक कोई घटना नहीं हुई है।"