Hindi Newsदेश न्यूज़courts not to moral policing sc quashes high court order fine on tehseen poonawalla

नैतिकता की ठेकेदारी ना करें, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया HC का फैसला; तहसीन पूनावाला को बड़ी राहत

  • सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए कहा है कि अदालतों को नैतिकता की ठेकेदारी करने की जरूरत नहीं है। हाई कोर्ट ने तहसीन पूनावाला और ददलानी पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
नैतिकता की ठेकेदारी ना करें, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया HC का फैसला; तहसीन पूनावाला को बड़ी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने जैन मुनि तरुण सागर का मजाक उड़ाने के लिए राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि अदालतों का काम ‘नैतिकता की ठेकेदारी’ करना नहीं है।

जस्टिस अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने उच्च न्यायालय के 2019 के आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पूनावाला और संगीतकार तथा गायक विशाल ददलानी को जुर्माना भरने का निर्देश दिया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय इस तथ्य से प्रभावित था कि अपीलकर्ता ने एक विशेष धर्म से संबंधित संत की आलोचना की थी।

पीठ ने कहा, ‘यह किस तरह का आदेश है? जुर्माना लगाने का कोई सवाल ही नहीं था। अदालत ने अपीलकर्ताओं को बरी कर दिया, लेकिन जुर्माना लगाया। अदालतों को मोरल पुलिसिंग नहीं करनी चाहिए।’ पूनावाला ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था।

हाई कोर्ट ने ददलानी और पूनावाला को उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करवाने के लिए 10-10 लाख रुपए का जुर्माना भरने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि जुर्माना इसलिए लगाया गया है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कोई भी धार्मिक संप्रदायों के प्रमुखों का मजाक न उड़ाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें