हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैसे जीत गई बीजेपी? कांग्रेस के पांच नेता पहुंच गए हाई कोर्ट
- कांग्रेस के पांच नेताओं ने हरियाणा में बीजेपी की जीत के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका फाइल की है। उनका कहना है कि बीजेपी ने चुनाव में धांधली की है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बाद कांग्रेस के कम से कम पांच नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया है। इनमें कांग्रेस के राज्य इकाई के अध्यक्ष उदय भान भी शामिल हैं। उनके अलावा पूर्व मंत्री करन दलाल ने भी याचिका फाइल की है।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग करके परिणाम के साथ छेड़छाड़ की है। उदय भान का आरोप है कि राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया को 14 सीटों पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का संदेश मिला था। उन्होंने इन सीटों को लेकर अपनी चिंता भी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। इन सीटों के नाम थे कालका, घरौंदा, असांध, राय, खरखौंदा, सफीदोन, उचाना कलां, महेंद्रगढ़, दादरी, बडखळ, गोहाना और नरवाना।
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक अदय भान ने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक विजय प्रताप सिंह, करन दलाल, लखन कुमार सिंगला ने भी हाई कोर्ट में याचिका फाइल की है। उनके अलावा और भी नेता इस लिस्ट में हो सकते हैं। लोगों ने अलग-अलग कारणों से इस चुनाव को चुनौती दी है।
उन्होंने कहा, मैंने जो याचिका फाइल की है उसमें यही कहा है कि चुनाव में किसी तरह से धर्म का इस्तेमाल किया गया और वोटरों को लुभाया गया। इसके अलावा ईवीएम में 99 फीसदी बैट्री चार्ज दिखाई दे रही थी। इसके अलावा हमारी विधानसभा सीट पर वोट पर्सेंटेज बढ़ जाना भी चिंता का कारण है। उन्होंने कहा, सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि जीत के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। यही सारी ऐसी वजहें हैं जिनसे पता चलता है कि गिनती में धांधली की गई है।