Hindi Newsदेश न्यूज़Congress demand Amit Shah resignation on remarks on Ambedkar

'आंबेडकर-आंबेडकर करते हैं' वाले अमित शाह के बयान पर भड़का विपक्ष, खरगे ने मांगा इस्तीफा

  • अमित शाह के आंबेडकर को लेकर की गई एक टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने बुधवार को जोरदार हंगामा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 12:28 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री अमित शाह के 'आंबेडकर-आंबेडकर करते हैं' वाले बयान पर विपक्ष ने बुधवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके बयान के लिए उनसे इस्तीफा मांगा है। हंगामे के बाद बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सांसद आंबेडकर के पोस्टर लेकर वेल में चले गए और हंगामा किया। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सदन में मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने अमित शाह के बयान को दोहराते हुए कहा, “क्या बाबासाहेब आंबेडकर का नाम लेना गुनाह है?” उन्होंने कहा कि वह उसी वक्त इसका जवाब देना चाहते थे लेकिन उन्होंने सदन की कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए चुप रहें।”

बाबा साहब भगवान से कम नहीं- खरगे

खरगे ने बुधवार को कहा, “आज पार्टी के सांसदों ने एक होकर अमित शाह के बयान का विरोध किया है। बाबासाहेब का अपमान अमित शाह ने किया है। इसीलिए मैं उनसे इस्तीफा मांगता हूं।” उन्होंने आगे कहा, "वे संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करना चाहते थे। बाबा साहब अंबेडकर ने ऐसा नहीं होने दिया, इसलिए वे उनसे इतनी नफरत करते हैं। मोदी सरकार के मंत्रियों को यह समझना चाहिए कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहब भगवान से कम नहीं हैं। वे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के लिए मसीहा हैं।"

अमित शाह ने क्या कहा था?

गौरतलब है कि अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आजकल बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। उन्होंने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात बार स्वर्ग मिल जाता।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें