Hindi Newsदेश न्यूज़Chirag Paswan on BJP MP Kangana Ranaut farm laws controversial remarks

वह जल्दी समझ जाएंगी... कंगना रनौत की कृषि कानून वाली विवादित टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान

  • कंगना रनौत के हालिया बयानों ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाल ही में सिख आंदोलन और अब कृषि कानून पर कंगना की टिप्पणी का खामियाजा बीजेपी को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 06:13 PM
share Share

किसान कानूनों पर कंगना रनौत की हालिया टिप्पणी को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा है कि कंगना रनौत अब सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे व्यक्तिगत विचारों से ज्यादा पार्टी की स्थिति को प्राथमिकता दें। चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं कंगना से नाराज नहीं हूं लेकिन वह अब केवल एक कलाकार नहीं हैं। वह अब एक राजनीतिक दल की सदस्य हैं।" गौरतलब है कि कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों ही अब लोकसभा के सदस्य हैं। दोनों नेता 2011 में आई एक फिल्म ‘मिले न मिले हम’ में साथ काम किया था।

इस दौरान चिराग पासवान ने जोर देकर कहा कि जब कोई राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है तो यह उसकी जिम्मेदारी बन जाती है कि वह व्यक्तिगत विचारों से अधिक पार्टी की स्थिति को प्राथमिकता दे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं यह मानता हूं कि आपकी अपनी निजी राय हो सकती है लेकिन जब आप किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा होते हैं तो उस पार्टी की बात को सामने रखना आपकी जिम्मेदारी होती है।" चिराग पासवान ने कहा, "वह राजनीति में नई हैं और उन्हें चीजों को समझने में समय लग रहा है लेकिन वह काफी समझदार हैं और वह जल्द ही इन बातों को समझ जाएंगी।"

कृषि कानूनों पर कंगना रनौत ने क्या कहा था?

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत इस सप्ताह की शुरुआत में मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान सरकार से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को फिर से लागू करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि इन कानूनों का 2021 में विरोध हुआ था लेकिन इन कानूनों से कृषि क्षेत्र को लाभ होगा। इससे पहले 2021 में कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। एक साल तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार को कानूनों को वापस लेना पड़ा था।

हरियाणा चुनाव से पहले संभलकर चल रही बीजेपी

कंगना रनौत की टिप्पणी बीजेपी के लिए संवेदनशील मौके पर आई है। बीजेपी हरियाणा में सत्ता बरकरार रखने पर पूरा ध्यान लगा रही है जहां के किसानों ने विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। बीजेपी ने कंगना की टिप्पणी से किनारा कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि उन्हें ऐसा कोई बयान देने का अधिकार नहीं है और न ही उनका रुख पार्टी के विचारों को दर्शाता है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि किसानों और सिख समुदाय के खिलाफ कंगना रनौत के लगातार, निराधार और बिना तर्क के बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब के कल्याण के लिए किए गए सभी अच्छे कामों पर बुरा असर डाल रहा है। विवाद बढ़ने कर कंगना रनौत ने कहा है कि ये उनके निजी विचार थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें