Hindi Newsदेश न्यूज़Chhath Special Trains 2024 Railways has started many special trains for UP-Bihar check complete details

छठ पर्व पर जाना चाहते हैं यूपी-बिहार? रेलवे ने दी कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात; चेक कर लें पूरी डिटेल

  • Chhath Special Trains: भीड़ को संभालने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से बिहार और उत्तर प्रदेश के अहम स्टेशनों के लिए चलाई जा रही हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 11:37 PM
share Share

Chhath Special Trains: छठ पूजा के शुभ अवसर पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष योजना बनाई है। भीड़ को संभालने और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे की तरफ से सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से बिहार और उत्तर प्रदेश अहम स्टेशनों के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि यात्रियों भारी डिमांड देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद, सूरत और बांद्रा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों की सूची

नई दिल्ली - पटना छठ स्पेशल एक्सप्रेस

- नई दिल्ली से प्रस्थान: शाम 7:30

- पटना आगमन: सुबह 10:45 (अगले दिन)

मुंबई - दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल

- मुंबई से प्रस्थान: शाम 8:50

- दरभंगा आगमन: सुबह 11:30 (अगले दिन)

बेंगलुरु - मुजफ्फरपुर छठ पूजा स्पेशल

- बेंगलुरु से प्रस्थान: शाम 6:15

- मुजफ्फरपुर आगमन: सुबह 9:20 (तीसरे दिन)

चेन्नई - हाजीपुर विशेष ट्रेन

- चेन्नई से प्रस्थान: शाम 5:00

- हाजीपुर आगमन: शाम 7:30 (अगले दिन)

अहमदाबाद - गोरखपुर छठ स्पेशल

- अहमदाबाद से प्रस्थान: रात 9:00

- गोरखपुर आगमन: रात 8:00 (अगले दिन)

सूरत - पटना फेस्टिवल स्पेशल

- सूरत से प्रस्थान: शाम 7:00

- पटना आगमन: सुबह 10:00 (अगले दिन)

अतिरिक्त ट्रेन सेवाओं के साथ रेलवे ने विशेष कर्मचारियों की तैनाती भी की है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की टीमों को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों की सहायता के लिए रेल सेवक भी उपलब्ध रहेंगे।

इसके साथ ही पूर्वी रेलवे ने भी इस बार छठ पूजा के लिए 50 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो पिछले साल की तुलना में 33 अधिक हैं। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि इस बार सामान्य कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है ताकि अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सके। यात्रियों को बुकिंग के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार की सीटों का विकल्प प्रदान किया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें