CBI ने अपने ही अफसर पर लिया तगड़ा ऐक्शन, बरामद की मोटी रकम; क्या मामला
- सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मीणा के मामले में सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें हवाला के जरिए कथित तौर पर भेजे गए 55 लाख रुपये जब्त किए गए।
CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अपने ही अधिकारी पर शिकंजा कसा है। खबर है कि जांच एजेंसी ने मुंबई में बैंक सुरक्षा और धोखाधड़ी शाखा में तैनात अपने ही एक उपाधीक्षक (डीएसपी) के खिलाफ उन लोगों से 'अनुचित लाभ' लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है जिनकी उसने जांच की थी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई द्वारा डीएसपी बी.एम.मीणा के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह खातों के संजाल और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए बिचौलियों की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहा था। डीएसपी बी.एम.मीणा पर उनके द्वारा की जा रही जांच के दायरे में आने वाले विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य कदाचार के प्रति कतई न बर्दाश्त करने वाली नीति अपनाती है तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करती है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मीणा के मामले में सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें हवाला के जरिए कथित तौर पर भेजे गए 55 लाख रुपये जब्त किए गए। उन्होंने बताया है कि 1.78 करोड़ रुपये का निवेश दिखाते और 1.63 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी वाली दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब CBI के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि CBI के सिफारिश पर इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में दिया केंद्रीय मंत्री की तरफ से मेडल को सरकार ने वापस ले लिया था। दरअसल, राज को एजेंसी ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था और सेवा से बाहर कर दिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)