Hindi Newsदेश न्यूज़CBI arrests two people from Kerala Puducherry in triple murder after 18 years

मां और जुड़वा बेटियों की हत्या मामले में 18 साल बाद खुला राज, पूर्व फौजी समेत 2 लोग गिरफ्तार

  • सूत्रों के अनुसार, रंजिनी और दिबिल कुमार के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में रंजिनी गर्भवती हो गई। कुमार ने अपने दोस्त राजेश की मदद से रंजिनी की हत्या कर दी।

Niteesh Kumar भाषाSun, 5 Jan 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मां और उसकी जुड़वा बेटियों की हत्या मामले में 18 साल बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है। केरल में कोल्लम जिले के अंचल में एक महिला और उसकी दोनों बेटियों का मर्डर कर दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दिबिल कुमार और भारतीय सेना के पूर्व जवान राजेश को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया गया। कुमार अंचल और राजेश कन्नूर का निवासी है। अभियोजक के अनुसार, दोनों को शनिवार को कोच्चि की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में घर में घुस महिला की गोली मार कर हत्या, भाई और भतीजे पर आरोप; सनसी
ये भी पढ़ें:सेप्टिक टैंक में मिलीं 4 लाशें, हत्या की आशंका; MP में सनसनीखेज घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला फरवरी 2006 में रंजिनी और उसकी जुड़वा बेटियों की हत्या से संबंधित है। सूत्रों के अनुसार, रंजिनी और दिबिल कुमार के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में रंजिनी गर्भवती हो गई। कुमार ने अपने दोस्त राजेश की मदद से रंजिनी की हत्या कर दी। केरल पुलिस और सीबीआई दोनों ने पहले की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की थी। हालांकि, दोनों अब तक गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे।

फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे आरोपी

साल 2008 में पीड़ित परिवार की याचिका के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अपराध के बाद सेना में फिर से शामिल होने में विफल रहने के बाद आरोपी फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे, जिसके कारण उन्हें पहचाना जाना मुश्किल था। वहीं, केरल के एर्नाकुलम में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोहरे हत्याकांड मामले में माकपा के 10 कार्यकर्ताओं को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई। गौरतलब है कि 2019 में एर्नाकुलम जिले के पेरिया में युवा कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। अदालत ने मामले में माकपा के 4 नेताओं को पांच साल के कठोर कारावास की भी सजा सुनाई। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शेषाद्रीनाथन ने 10 आरोपियों (आरोपी संख्या 1 से 8, 10 और 15) पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें