Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़four dead body found in septic tank in singroli madhya pradesh

सेप्टिक टैंक में मिलीं 4 लाशें, हत्या की आशंका; MP में सनसनीखेज घटना

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सभी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, सिंगरौलीSat, 4 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को टैंक से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सभी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह घटना सिंगरौली जिले के बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर के हिंडाल्को गेट नंबर-3 के पास की है। यहां शनिवार को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में 4 लोगों का शव मिला। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। टैंक से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शवों की पहचान हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने के साथ साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह सेप्टिक टैंक बड़ोखर में हरिप्रसाद प्रजापति के मकान के पीछे बना है। मृतकों में से एक सुरेश उन्हीं का बेटा है। बाकी सभी उसी के दोस्त हैं। इस मकान के बनने के बाद यहां पूजा पाठ करके इसे छोड़ दिया गया था। सुरेश और उनका परिवार जयंत में रहता है। सुरेश ने अपनी बीवी को मायके भेज दिया था और एक जनवरी को कहीं जाने की बात कहकर घर से निकला था।

शनिवार को उसकी लाश उसके दोस्तों के साथ उसके ही घर के बाहर बने टैंक में मिली है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश और उसके दोस्त शायद यहां नए साल की पार्टी करने आए थे। मौके से एक कार भी मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटना की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट: सादाब सिद्दीकी

ये भी पढ़ें:हॉस्टल में पंखे से झूलता मिला IIT इंदौर का छात्र, सट्टेबाजी में हार गया था फीस
ये भी पढ़ें:भीख दिया तो 1000 जुर्माना; MP के इंदौर में लागू हो गया आदेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें