Hindi Newsदेश न्यूज़CBI arrested ED officer on corruption charges court ordered his release

CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में ED अधिकारी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश

  • सीबीआई ने दावा किया कि दीप का भाई हरियाणा में एक कार में आकर दीप के नाम पर 55 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार कर रहे थे, लेकिन वे गिरफ्तार होने से पहले भागने में सफल रहे। बाद में दोनों को गिरफ्तार किया गया और वे वर्तमान में जेल में हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on

मुंबई में बुधवार को एक विशेष अदालत ने सीबीआई द्वारा दिल्ली में तैनात प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सहायक निदेशक विशाल दीप की ट्रांजिट रिमांड की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया कि वह विशाल दीप को उनके खिलाफ चल रही "स्कॉलरशिप घोटाला" जांच से जुड़ी गिरफ्तारी के बाद रिहा कर दें। यह मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों केंद्रीय एजेंसियां एक-दूसरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही हैं।

विशाल दीप को मंगलवार को सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने मुंबई में गिरफ्तार किया था। हालांकि, अदालत ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया और बुधवार शाम तक उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। दीप की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 22 दिसंबर को दायर दो एफआईआर के बाद की गई थी, जिनमें उनके खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे।

सीबीआई ने बुधवार को अदालत में दावा किया कि दीप ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में अपनी तैनाती के दौरान एक शैक्षिक संस्थान के अध्यक्ष से 60 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि दीप और अन्य ईडी अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार न करने के लिए यह राशि मांगी। सीबीआई ने यह भी कहा कि उसने दीप के साथ उस शैक्षिक संस्थान के अध्यक्ष की बातचीत का प्रमाण प्राप्त किया है।

सीबीआई ने दावा किया कि दीप का भाई हरियाणा में एक कार में आकर दीप के नाम पर 55 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार कर रहे थे, लेकिन वे गिरफ्तार होने से पहले भागने में सफल रहे। बाद में दोनों को गिरफ्तार किया गया और वे वर्तमान में जेल में हैं।

विशाल दीप ने विशेष अदालत में पेशी के दौरान कहा कि उन्हें यह गिरफ्तारी केवल "चरणधारी भ्रष्टाचार" को छिपाने के लिए की गई है। उनका दावा था कि सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन पर निरंतर दबाव डाला था ताकि वह रिश्वत स्वीकार करें और निष्पक्ष जांच न करें। दीप के वकीलों ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी अवैध थी क्योंकि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अनुमति प्राप्त की गई।

सीबीआई और ईडी के बीच बढ़ता विवाद

यह घटना सीबीआई और ईडी के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों और गहरे विवाद को उजागर करती है। पिछले महीने भी दो IRS अधिकारियों को गिरफ्तारी के मामले में सीबीआई द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन न करने पर उन्हें रिहा किया गया था। इस मामले में, सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें