Hindi Newsदेश न्यूज़by elections date Wayanad Lok Sabha seat assembly seats what Election Commissioner tell

वायनाड लोकसभा और विधानसभा की 46 सीटों पर उपचुनाव पर कब, चुनाव आयुक्त ने क्या बताया

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा, 'विधानसभा की 46 सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा भी निर्धारित अवधि के भीतर की जाएगी।'

Niteesh Kumar भाषाFri, 16 Aug 2024 04:55 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तो चुनाव आयोग ने असेंबली इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मगर, वायनाड लोकसभा सीट और 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कब होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर क्या कहा? चलिए हम आपको बताते हैं। ईसी की ओर से कहा गया कि मौसम की खराबी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फिलहाल उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्थिति में सुधार होते ही 6 महीने की निर्धारित समयसीमा के भीतर उपचुनाव करा दिए जाएंगे। राजीव कुमार ने यह भी कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि ये चुनाव एक साथ कराए जाएं। उन्होंने कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन की हालिया घटना के कारण तत्काल हालात ऐसे नहीं हैं कि वहां लोकसभा चुनाव कराए जाएं।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संसदीय चुनाव में रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी जिस वजह से वहां उपचुनाव होना है। कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वहां से उम्मीदवार होंगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कुल 47 सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें विधानसभा की 46 सीट हैं। उनका कहना था, 'कुछ राज्यों में मौसम के हालत ऐसे हैं कि वहां उपचुनाव नहीं हो सकते। जहां (वायनाड) लोकसभा उपचुनाव होना है वहां बड़ी आपदा आई है और तत्काल उपचुनाव नहीं हो सकता। असम और बिहार जैसे कुछ राज्यों में भी बाढ़ की स्थिति है।'

'उपचुनाव एकसाथ कराए जाने की संभावना'

सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘हम सभी जगहों पर चुनाव 6 महीने की अवधि के भीतर कराएंगे। पूरी संभावना है कि एकसाथ उपचुनाव कराएं।’ देश में जिन 46 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है उनमें 10 सीट उत्तर प्रदेश से हैं। असम में 5 और बिहार में 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस बीच, खबर है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार चन्नापटना विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिवकुमपर ने चन्नापटना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद बेंगलुरु के बाहरी इलाके में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। शिवकुमार वर्तमान में पड़ोसी कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। चन्नापटना उपचुनाव में उनकी भागीदारी ने महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है, खासकर क्योंकि वह न तो इस सीट के मौजूदा विधायक हैं और न ही जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें