Hindi Newsदेश न्यूज़Budget Session motion of thanks presidents address Lok Sabha Uproar on Rahul Gandhi statement

संसद में तो थोड़ा सीरियस हो जाइए, चीन-अमेरिका पर राहुल ने क्या कह दिया कि भड़क गए मंत्री और स्पीकर

Lok Sabha: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अगर PM ने नारों पर ध्यान देने के बजाय उत्पादन पर ध्यान दिया होता तो उन्हें अपने विदेश मंत्री को तीन-तीन बार अमेरिका नहीं भेजना पड़ता कि उन्हें US आने का न्यौता मिल सके।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
संसद में तो थोड़ा सीरियस हो जाइए, चीन-अमेरिका पर राहुल ने क्या कह दिया कि भड़क गए मंत्री और स्पीकर

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मेक इन इंडिया अभियान के बावजूद हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा, “न तो यूपीए सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई मार्ग दिखा पाई और ना ही मौजूदा सरकार कुछ कर पाई। मेरी इस बात से प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे।” राहुल ने कहा कि देश में मैन्यूफैक्चरिंग 60 साल के निचले स्तर पर चला गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मेक इन इंडिया’ योजना अच्छी है लेकिन वह इसे लागू करने में फेल रहे। नेता विपक्ष ने कहा कि हमारे बिना अमेरिका में उत्पादन असंभव है। उन्होंने कहा कि उत्पादन पर अमेरिका-भारत साथ काम करे। इसके साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अगर प्रधानमंत्री ने नारों पर ध्यान देने के बजाय उत्पादन पर ध्यान दिया होता तो उन्हें अपने विदेश मंत्री को तीन-तीन बार अमेरिका नहीं भेजना पड़ता कि उन्हें अमेरिका आने का न्यौता मिल सके।

राहुल गांधी ने आरोप गाया कि विदेश मंत्री जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके। राहुल की इस बात पर सत्ता पक्ष भड़क गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह की बयानबाजी नहीं चलेगी। उन्होंने सदन से मांग की कि उनकी बातों को हटाया जाय। इसी बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा,"आप जो बोल रहे हैं, उसके तथ्यों को सदन के पटल पर रखना होगा।"

ये भी पढ़ें:सरकार फेल हो गई इसीलिए सीमा में घुसा चीन, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी घेरा
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी 18 दिन में दूसरी बार बिहार आएंगे, कांग्रेस ने बदला गियर
ये भी पढ़ें:एक गिलास ये पानी पी लीजिए, फिर देखता हूं...;अब राहुल गांधी भर लाए बोतल में पानी

किरेन रिजिजू ने राहुल की बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन में गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है। औसे में नेता विपक्ष को परिपत्वता दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में ठोस जानकारी सामने रखनी चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया। अगर इस सवाल से आपलोग विचलित हुए हैं तो माफी चाहता हूं।

इसके अलावा राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सेना की बात झुठलाते हैं। उन्होंने चीन द्वारा भारतीय भू-भाग पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि 4000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है। राहुल की इस बात पर भी सत्ता पक्ष के सांसदों और मंत्रियों ने आपत्ति जताई और कहा कि ये गंभीर विषय है। आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है। किरेम रिजिजू ने कहा कि कम से कम सदन में नेता विपक्ष को सीरियस होना चाहिए। इसी बीच, स्पीकर ओम बिपला ने दोबारा राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें