Hindi Newsदेश न्यूज़Border Security Force lodged strong protest with Bangladeshi counterpart BGB after jawan abducted by group of miscreants

बांग्लादेशी बदमाशों ने सीमा पार कर भारतीय जवान को कर लिया अगवा, BGB पर BSF आगबबूला

BSF जवान को 15-20 अवैध बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने उस समय अगवा कर लिया था, जब वह पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर इलाके में बिराल सीमा के पास नियमित गश्त कर रहा था। BSF के एक बयान में कहा गया है कि बदमाशों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और जवान को जबरन अगवा कर लिया।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 10:39 PM
share Share

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बांग्लादेशी समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के समक्ष इस बात को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है कि उसके जवान का पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्ती के दौरान पड़ोसी देश के कुछ ‘शरारती तत्वों’ ने ‘अपहरण’ कर लिया। बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच ‘फ्लैग बैठक’ के बाद बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने जवान को वापस सौंप दिया।

भारतीय जवान को 15-20 बांग्लादेशी शरारती तत्वों के एक समूह ने उस समय अगवा कर लिया था, जब वह पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर इलाके में बिराल सीमा के पास नियमित गश्त कर रहा था। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है, ‘‘शरारती तत्वों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और बीएसएफ जवान को जबरन बांग्लादेश में ले गए और उसे बीजीबी की हिरासत में रखा गया।’’

बीएसएफ ने कहा कि इस खतरनाक स्थिति को लेकर बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर महानिरीक्षक ने तुरंत बीजीबी के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय कमांडर से संपर्क किया और अपहृत जवान की तत्काल रिहाई की मांग की। बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर का मुख्यालय सिलीगुड़ी में स्थित है। बीएसएफ ने कहा कि उसने इस आक्रामक कृत्य की निंदा की है और बांग्लादेश के शरारती तत्वों की हरकतों के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:'झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा खतरा', शुभेंदु अधिकारी ने ममता को बताया वजह
ये भी पढ़ें:अमेरिका में मोहम्मद यूनुस के खिलाफ लगे नारे, BAN में हिंदुओं पर हमलों का विरोध
ये भी पढ़ें:भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान 'ग्वालियर बंद' का ऐलान, हिंदुओं पर हिंसा का विरोध

बयान में कहा गया है कि बीएसएफ ने सीमा पर शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया है और बीजीबी से अपने नागरिकों को ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश देने का आग्रह किया है। बीएसएफ ने कहा, ‘‘बीएसएफ सीमा पर ‘‘जीरो फायरिंग’’ की अपनी नीति के प्रति प्रतिबद्ध है और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीजीबी से सहयोग चाहता है।’’

बीएसएफ ने कहा कि उसने "अपने कर्मी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से काम किया और बीजीबी ने सेक्टर कमांडर के बीच बैठक के बाद जवान को वापस कर दिया।’’ भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसकी सुरक्षा क्रमशः बीएसएफ और बीजीबी करते हैं तथा पांच अगस्त को ढाका में शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद से भारतीय बल अलर्ट पर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें