Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bangladeshi infiltration is a big threat in Jharkhand, Shubhendu Adhikari blames Mamata for the reason

'झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा खतरा', भाजपा नेता बोले- सीमा पर बाड़ लगाने नहीं दे रहीं ममता

  • शुभेंदु अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर झारखंड में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ सत्ता में लौटता है तो 'राष्ट्रवाद, हिंदू संस्कृति, आदिवासी और राज्य के मूल निवासियों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।'

Sourabh Jain भाषा, बोकारो, झारखंडTue, 24 Sep 2024 04:09 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी नेता और पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड के लिए एक बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के चलते वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बाड़ लगाने के लिए जमीन मुहैया नहीं कर रही हैं। शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को धनबाद जिले में आयोजित भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ में हिस्सा लेने के लिए झारखंड पहुंचे थे।

इस दौरान बोकारो में संवाददाताओं से बात करते हुए शुभेंदु ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में 72 ऐसी जगह हैं, जहां ममता बनर्जी सरकार ने बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के काम को पूरा करने के लिए जमीन मुहैया नहीं की है। गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी से जमीन देने का आग्रह किया है लेकिन वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के चलते उन्होंने जमीन मुहैया नहीं की।'

उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए बिना बाड़ वाली सीमा के जरिए पश्चिम बंगाल में घुस रहे हैं और उनकी आबादी राज्य में 35 प्रतिशत तक बढ़ गई है। अधिकारी ने कहा, 'झारखंड और पश्चिम बंगाल को बांग्लादेशी घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की जरूरत है। घुसपैठिये झारखंड में हिंदू समाज और आदिवासियों के लिए एक बड़ा खतरा हैं।'

भाजपा नेता ‘डबल इंजन’ शब्द का इस्तेमाल केंद्र और राज्य, दोनों जगहों पर पार्टी की सरकार के संदर्भ के लिए करते हैं। अधिकारी ने आगाह किया कि अगर झारखंड में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया’ सत्ता में लौटता है तो 'राष्ट्रवाद, हिंदू संस्कृति, आदिवासी और राज्य के मूल निवासियों के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।' उन्होंने दावा किया कि झारखंड के लोग राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, 'झारखंड में करीब 90 लाख बांग्ला भाषी लोग हैं और जिनमें से 90 प्रतिशत लोग भाजपा को वोट देंगे।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें