Hindi Newsदेश न्यूज़BJP MP anil bonde Remarks Stir Row said Burn Rahul Gandhi Tongue

आरक्षण पर की खतरनाक टिप्पणी, राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए; BJP सांसद के बिगड़े बोल

  • अमेरिका की अपनी हाल की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे।

Amit Kumar भाषा, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:39 AM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने आरक्षण के बारे में जो कहा है वह ‘‘खतरनाक’’ है। विपक्षी दलों ने अनिल बोंडे की इस विवादित टिप्पणी की आलोचना की। बोंडे ने यह टिप्पणी बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के उस बयान के बाद की है जिसमें उन्होंने आरक्षण को लेकर राहुल गांधी के बयान के लिए उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

अमेरिका की अपनी हाल की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से कहा था कि कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।’’ भाजपा नेता बोंडे ने गायकवाड़ के राहुल गांधी की जीभ काटने संबंधी बयान पर महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ''जीभ काटने की भाषा उचित नहीं है लेकिन राहुल जी ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा वह खतरनाक है।''

उन्होंने कहा, ''इसलिए अगर कोई विदेश में कुछ भी बेतुका बोलता है तो उसकी जीभ काटने की बजाय दाग दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों की जीभ दागना तो जरूरी ही है चाहे वह राहुल गांधी हों, ज्ञानेश महाराव हों या श्याम मानव हों या फिर बहुजनों और बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग ही क्यों न हों।''

लेखक महाराव पर हाल में हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जबकि मानव अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता हैं। विपक्षी दलों ने बोंडे की इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। सांसद को अपनी ही पार्टी भाजपा से इस बयान को लेकर समर्थन नहीं मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ बोंडे और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के बयानों का समर्थन नहीं करते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को ‘‘भारत विरोधी बयान’’ देने से बचना चाहिए और उनसे आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

बावनकुले ने कहा, ''मैं शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ और भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करता हूं। उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।'' गायकवाड़ ने आरक्षण के संदर्भ में टिप्पणी करने वाले राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करके विवाद खड़ा कर दिया था, जबकि बोंडे ने कहा कि कांग्रेस नेता की जीभ को दाग दिया जाना चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बोंडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अमरावती पुलिस आयुक्तालय के बाहर प्रदर्शन दिया। अमरावती के सांसद बलवंत वानखड़े, अमरावती विधायक यशोमति ठाकुर और पूर्व मंत्री सुनील देशमुख समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने मांग की कि बोंडे के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख