Hindi Newsदेश न्यूज़2 BJP MPs injured in a scuffle in Parliament Rahul Gandhi accused PM informed

संसद में धक्का-मुक्की से घायल हुए BJP के 2 सांसद, ICU में एडमिट; राहुल गांधी पर लगे आरोप

  • Pratap Sarangi: कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

Pratap Sarangi: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद के अंदर और बाहर की स्थिति काफी गरमा गई है। संसद के बाहर आज धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इसमें भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए प्रताप सांरगी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए। वहीं, दूसरे सासंद मुकेश राजपूत ने भी राहुल को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।

दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की टीम उन्हें स्थिर करने के लिए उपचार कर रही है। आरएमएल के एमएस अजय शुक्ला ने बताया कि सीटी स्कैन और अन्य जांच चल रही हैं। सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल लाया गया, उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुंचने तक उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टर शुक्ला ने कहा, "डॉक्टरों ने उनके घाव पर टांके लगा दिए हैं।"

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’’

ये भी पढ़ें:गुंडागर्दी पर राहुल के खिलाफ हो FIR, कांग्रेस की बैठकों में भी कर चुके ऐसा: BJP
ये भी पढ़ें:मारपीट करने घुसे थे, गुंडे जैसा था व्यवहार; राहुल गांधी पर भाजपा सांसद के आरोप
ये भी पढ़ें:आंबेडकर पर केजरीवाल का नया दांव, गिराना चाहते हैं मोदी सरकार; नीतीश-नायडू को खत

राहुल ने आरोप को किया खारिज
वहीं, राहुल गांधी ने भी इस मामले में अपनी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धमका रहे थे।’’

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, "आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है। राहुल गांधी ने भाजपा के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया। राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं।''

राहुल से सवाल
किरेन रिजीजू ने कहा, ''मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।"

संसद के इतिहास में ये काला दिन: शिवराज

प्रताप सांरगी से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ".प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीड़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे। ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया। उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है। हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें