‘अब तो INDI गठबंधन कहेगा हमारा CM हैक कर लिया’, BJP नेता ने उमर का वीडियो क्यों किया साझा
CM अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को हृदय से बधाई देता हूं। मैं PM नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी लंबित मांग को पूरा करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।
भाजपा के पूर्व सांसद और दिल्ली चुनावों में नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक वीडियो साझा कर विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है और तंज कसा है कि उसके गठबंधन के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री मोदी के कामों के न केवल मुरीद हैं बल्कि सार्वजनिक मंच से वह खुली तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के अन्य दलों पर तंज कसा कि अब तो इंडी गठबंधन के लोग कहेंगे कि हनमारा सीएम ही हैक कर लिया।
प्रवेश वर्मा ने जम्मू रेलवे मंडल के उद्घाटन समारोह का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अबतक तो इंडी गठबंधन वाले EVM हैक के आरोप लगाते थे लेकिन अब कहेंगे की मोदी जी ने तो हमारे मुख्यमंत्री को ही हैक कर लिया। देश के विकासपुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी काम ही ऐसे करते हैं कि धुर विरोधी भी काम की प्रशंसा करे बिना नहीं रह सकते।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन किया, जिस पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने खुशी जाहिर की है। इसी समारोह को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल में रेलवे के क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों की सराहना कर रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दे रहे थे।
अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी को मजबूत किया है और वह इस कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं, चाहे वह रेलवे हो या सड़क मार्ग हो। उन्होंने राज्य में बन रहे कई टनल परियोजनाओं का भी नाम गिनाया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को हृदय से बधाई देता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी इस लंबित मांग को पूरा करने के लिए बधाई देना चाहता हूं।’’
नए जम्मू रेलवे मंडल के उद्घाटन से देश के सुदूर उत्तरी भाग में रेल सेवाओं के कुशल प्रबंधन का मार्ग प्रशस्त होगा। जम्मू में नए रेलवे मंडल की स्थापना के साथ कटरा से कश्मीर तक रेल सेवाओं के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन से पहले क्षेत्र की एक लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। कटरा से कश्मीर तक ट्रेन सेवा का अंतिम परीक्षण मंगलवार को होना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘नए मंडल से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई शहरों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही, इससे लेह-लद्दाख के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। आज, जम्मू-कश्मीर रेल अवसंरचना में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।’’
जम्मू में इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी नजर आए। उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद यह पहली बार है जब दोनों एक साथ एक आधिकारिक मंच पर नजर आए। इस अवसर पर जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। काफी समय से लंबित मांग को पूरा करने का श्रेय मोदी को देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोगों की आकांक्षाएं समय सीमा के भीतर पूरी हो रही हैं। इसी नीति के कारण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है।’’
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘आज उत्तर रेलवे में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि जम्मू इसका छठा मंडल बन गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर विकास में नयी ऊंचाइयों को छुएगा। कश्मीर को कन्याकुमारी से रेल द्वारा जोड़ने का सपना जल्द ही पूरा होगा।’’ केंद्रीय मंत्री और उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने भी जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट रेल और सड़क नेटवर्क के लिए प्रधानमंत्री को श्रेय दिया। जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘आज, प्रधानमंत्री जी ने हमारी बहुत पुरानी मांग पूरी कर दी है। इस नए साल के तोह्फे के लिए हम उनके आभारी हैं। ’’केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर को जल्द ही रेल संपर्क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने की तैयारियों के बीच कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश भर में रेलवे बुनियादी ढांचे में तेजी से विस्तार हुआ है।
जम्मू में मुख्यालय वाले इस नए मंडल में पंजाब के फिरोजपुर मंडल का पुनर्गठन शामिल होगा, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में रेलवे सेवाओं का प्रबंधन करता है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट तथा पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को महत्वपूर्ण लाभ होगा, जिससे लोगों की काफी समय से लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार होगा।