Hindi Newsदेश न्यूज़BJP big decision soon after the announcement of Maharashtra and Jharkhand elections Sambit Patra also got the job

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा का बड़ा फैसला, संबित पात्रा को भी मिला काम

  • महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने डॉ. के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं संबित पात्रा सह-प्रभारी बनाए गए हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बड़ा कदम उठाया है। भाजपा ने सांसद के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है तो वहीं भाजपा सांसद संबित पात्रा सह-प्रभारी बनाए गए हैं। भाजपा द्वारा जारी किए गए नियुक्ति पत्र में दो नाम और हैं। भाजपा ने संबित पात्रा के साथ-साथ सांसद नरेश बंसल और पूर्व सांसद रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक चरण में 20 नवम्बर को और झारखंड में दो चरणों में 13 तथा 20 नवम्बर को कराये जायेंगे जबकि दोनों राज्यों में मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी। वहीं 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव 13 नवम्बर को होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट पर उप चुनाव 20 नवम्बर को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मतदाताओं विशेष रूप से शहरी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की पुरजोर अपील की। उनके साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी थे। इसी के साथ इन दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन 29 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी और नाम 4 नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। राज्य में एक चरण में चुनाव 20 नवम्बर को होगा।

झारखंड विधानसभा की 81 में से 43 सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी जबकि नाम 30 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव 13 नवम्बर को होगा।

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र 29 अक्टूबर तक दायर किये जायेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी जबकि नाम चार नवम्बर तक वापस लिये जा सकेंगे। इस चरण में 20 नवम्बर को मत डाले जायेंगे। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

राजीव कुमार ने कहा कि 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो राज्यों में लोकसभा की दो सीटों के उपचुनाव भी इन विधानसभा चुनाव के साथ संपन्न कराये जायेंगे। केरल की वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के उपचुनाव 13 नवम्बर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के साथ ही 13 नवम्बर को कराये जायेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट और एक अन्य विधानसभा सीट का उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 20 नवम्बर को कराया जायेगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है, जबकि 81 सदस्यीय मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें