नेतन्याहू ने चला CM योगी आदित्यनाथ जैसा दांव, PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' पर क्या कहा; टॉप 5
- इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर आईडीएफ सैनिक की हत्या करने वाले आरोपी का घर ध्वस्त किया जा रहा है। इसके लिए उसके घर की माप भी ली जा चुकी है। लोग इस कदम की तुलना यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर ऐक्शन से कर रहे हैं। शाम की टॉप 5 खबरें।
बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर इजरायली सेना आईडीएफ सैनिक की हत्या करने वाले का घर ध्वस्त किया जा रहा है। लोग नेतन्याहू के इस कदम की तुलना यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर ऐक्शन से कर रहे हैं। उधर, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी की भी टिप्पणी आई है। उन्होंने फिल्म की तारीफ की है। शाम की टॉप 5 खबरें।
इजरायल में भी यूपी जैसा फॉर्मूला
7 अक्टूबर के बाद से इजरायल के भीतर भी कई हमले हुए हैं। इजरायली सरकार ने भी उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा फॉर्मूला अपनाया है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने 2023 में इजरायली सैनिक की हत्या करने वाले गनमैन का घर ध्वस्त करने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' पर क्या कहा
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पर पीएम नरेंद्र मोदी का बयान आया है। यह फिल्म 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है। पीएम मोदी ने फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार सच सामने आ रहा है। फेक नैरेटिव ज्यादा दिन नहीं चल पाता। खबर पढ़ें।
गहलोत के जाने के बाद नया मंत्री नहीं बनाएंगी आतिशी
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद पार्टी सकते में है। गहलोत के पास परिवहन विभाग समेत कई विभागों की जिम्मेदारी थी। जानकारी सामने आई है कि सीएम आतिशी ही इन विभागों की कमान संभालेंगी। खबर पढ़ें।
शिंदे ने ऐसा क्यों कहा- मैं CM पद की रेस में नहीं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे सीएम पद की रेस में नहीं हैं। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद महायुति के सहयोगी दल तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। पूरी खबर पढ़ें।
CSK में धोनी की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी
भारतीय के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स आगामी नीलामी में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बड़ी बोली लगा सकती है, क्योंकि इससे धोनी के जाने के बाद टीम को विकेटकीपर की कमी नहीं खलेगी। उन्होंने सीएसके को केएल राहुल के लिए बोली लगाने की सलाह दी है। केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी नीलामी से पहले टीम से रिलीज कर दिया है। खबर पढ़ें।