पूर्व पीएम डॉ. मनममोहन सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी, सीएम सिद्धारमैया ने किया ऐलान
- बजट भाषण के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि बेंगलुरू सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर किया जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय का नाम डॉ. मनमोहन सिंह बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी होगा। बता दें कि इस यूनिवर्सिटी का नाम पहले बेंगलुरु सेंट्रल यूनिवर्सिटी था। यह राज्य दावार 2017 में स्थापित की गई थी और 2020 में इसका नाम बदला गया था। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट सत्र के दौरान यह ऐलान किया है। बता दें कि 26 दिसंबर को पूर्व पीएम का निधन हो गया था। वह 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे।
कर्नाटक में वित्त विभाग भी सीएम सिद्धारमैया के पास ही है। उन्होंने दावा किया कि 2025-26 के लिए सरकार ने राजकोषीय घाटा का संतुलन बनाकर रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाएं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए गए कई सामाजिक और आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं।
विधानसभा में 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए सिद्धरमैया ने विशेष रूप से रेखांकित किया कि पांच गारंटियां- गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि और शक्ति योजनाएं सिर्फ मुफ्त की चीजें नहीं हैं, बल्कि आर्थिक और सामाजिक सिद्धांतों पर किए गए रणनीतिक निवेश हैं।' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक सरकार की योजनाएं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए गए कई सामाजिक और आर्थिक सवालों का सशक्त जवाब हैं। हमने लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं।'
सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उपलब्ध संसाधन सभी के लिए सुलभ हों। उन्होंने कहा, 'आर्थिक विकास को लोगों के कल्याण के साथ संतुलित करके हम ‘सार्वभौमिक बुनियादी आय’ की अवधारणा के माध्यम से कर्नाटक के विकास मॉडल को आकार दे रहे हैं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘सामाजिक न्याय की नींव को सुरक्षित रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’