Hindi Newsदेश न्यूज़Bengaluru Metro Rail Corporation Limited BMRCL announces increase in metro rail fares by 50 percent

नम्मा मेट्रो में सफर आज से हुआ महंगा; 60 रुपये वाला टिकट अब 90 में मिलेगा

  • बीएमआरसीएल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भीड़भाड़ और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया पेश किया गया है। अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
नम्मा मेट्रो में सफर आज से हुआ महंगा; 60 रुपये वाला टिकट अब 90 में मिलेगा

नम्मा मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने मेट्रो रेल किराए में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणाा है, जो रविवार से लागू हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर यह फैसला लिया गया। बीएमआरसीएल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भीड़भाड़ और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया पेश किया गया है। अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है।

बीएमआरसीएल की ओर से कहा गया, ‘किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। मेट्रो रेलवे ओ-एंड-एम अधिनियम की धारा 37 के अनुसार किराया निर्धारण समिति की ओर से सिफारिशें मेट्रो रेलवे प्रशासन के लिए बाध्यकारी होंगी।’ इसने कहा कि बीएमआरसीएल बोर्ड की उचित मंजूरी के साथ संशोधित किराया 9 फरवरी, 2025 से लागू होगा।

ऐप के जरिए मेट्रो टिकट की बिक्री

दूसरी ओर, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला 7 से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में चलेगा। बयान में कहा गया कि डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए सभी मेट्रो स्टेशन और मेला स्थल पर निर्धारित टिकट काउंटर से मेले की टिकट खरीदी जा सकती है। टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों में 120 रुपये और सप्ताहांत में 180 रुपये होगी। सभी मेट्रो स्टेशन पर 23 फरवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच टिकट खरीदी जा सकती हैं और मेला स्थल पर भी यह उपलब्ध रहेंगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें