Hindi Newsदेश न्यूज़bangladesh hindu protest updates shashi thaoroor says mamata banerjee may not aware power of UN peacekeepers

ममता बनर्जी को शायद मालूम न हो कि... बंगाल CM की पीएम मोदी से अपील पर शशि थरूर की नसीहत

  • ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अपील पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैंने कई साल शांति सेना के साथ काम किया है, इसलिए मैं बता सकता हूं कि शांति सेना यूं ही किसी देश के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती या तैनात नहीं हो सकती है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अपील की थी कि वे संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करें और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए शांति सेना भिजवाएं। ममता बनर्जी की इस मांग पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान आया है। थरूर ने कहा कि शायद ममता बनर्जी को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की भूमिका और उनकी शक्तियों के बारे में जानकारी नहीं है। मैंने कई साल शांति सेना के साथ काम किया है, इसलिए मैं बता सकता हूं कि शांति सेना यूं ही किसी देश के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती या तैनात नहीं हो सकती है।

तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को किसी भी देश के अंदर बहुत कम ही भेजा जाता है, सिवाय इसके कि जब उस देश की सरकार स्वयं अनुरोध न करे। सोमवार को बंगाल विधानसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र से कहा था कि वह बांग्लादेश में शांति सेना की तैनाती के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करे, जहां अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि विदेश मंत्री को वर्तमान स्थिति पर देश के रुख से संसद को अवगत कराना चाहिए।

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था कि, "यदि आवश्यक हो तो बांग्लादेश में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद के लिए वहां की (अंतरिम) सरकार से बात करने के बाद एक अंतरराष्ट्रीय शांति सेना भेजी जाए।" उनकी इस मांग पर थरूर ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि वह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की भूमिका को पूरी तरह समझती हैं या नहीं। कई सालों तक संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ काम करने के बाद मैं आपको बता सकता हूं कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को यूं ही किसी देश में नहीं भेजा जा सकता।"

उन्होंने आगे कहा कि जब कोई देश पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है, तभी शांति सैनिकों को भेजा जाता है और वह भी "देश की सरकार को उनसे अनुरोध करना पड़ता है, लेकिन मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि हमें इस बात पर नजर रखनी होगी कि क्या हो रहा है"? ममता बनर्जी ने बांग्लादेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की भी मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें