कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली बना रहीं ममता बनर्जी, विनेश फोगाट से क्यों खफा ताऊ: टॉप-5
- विनेश फोगाट को हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली का एंगल देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इस बारे में बात करती देखी जा सकती हैं। सीएम ममता कहती हैं कि संजय रॉय नहीं राय है, जिसे आरजी कर हॉस्पिटल में बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत से अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपी से हिरासत में रखकर पूछताछ किए जाने की अब और जरूरत नहीं है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
बांग्लादेश ने दिया झटका, दुर्गा पूजा से पहले हिलसा मछली की सप्लाई पर लगाया बैन
मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कथित तौर पर घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत को हिलसा मछली का निर्यात बंद करने का फैसला किया है। यूनुस सरकार के इस आदेश से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा चालू की गई स्वस्थ परंपरा समाप्त हो गई है। हसीना सरकार सद्भावना के तौर पर हर साल अगस्त से अक्टूबर के बीच भारत को पद्मा हिलसा मछली की खेप भेजा करती थी। पढ़ें पूरी खबर...
'ओलंपिक 2028 पर करती फोकस', विनेश फोगाट के राजनीति में आने से खफा ताऊ महावीर
पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में उतरने के फैसले पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता था कि विनेश 2028 के ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर फोकस करें। उन्हें अपने ओलंपिक टारगेट को हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए था।' महावीर ने कहा कि मैं चाहता था कि विनेश एक और ओलंपिक में खेलें। वह स्वर्ण पदक जीतें। इसलिए मैं उनके राजनीति में आने फैसले के खिलाफ हूं। पढ़ें पूरी खबर...
संजय रॉय नहीं राय, बिहार से नाता; कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली बनातीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता कांड को बाहरी बनाम बंगाली का एंगल देती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इस बारे में बात करती देखी जा सकती हैं। सीएम ममता कहती हैं कि संजय रॉय नहीं राय है, जिसे आरजी कर हॉस्पिटल में बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
'पहले आवाज धीमी करें', कोलकाता कांड की सुनवाई के दौरान वकील पर क्यों भड़के CJI
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सोमवार को एक वकील पर भड़क गए और उससे अपनी आवाज धीमी करने को कहा। साथ ही, उन्होंने पूछा कि क्या वह कोर्ट के बाहर जजों या गैलरी को संबोधित कर रहे हैं। 3 जजों की बेंच कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की सुनवाई कर रही है, जिसमें सीजेआई के अलावा जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, अदालत में किसने क्या दी दलील?
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत से अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। ईडी ने विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल की अदालत को बताया कि आरोपी से हिरासत में रखकर पूछताछ किए जाने की अब और जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...