Hindi Newsदेश न्यूज़Ban on sale of meat in Bengaluru for 26 days for Aero India Show 2025 When will it be implemented

बेंगलुरु एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास बैन हुआ नॉन-वेज, आखिर क्या है वजह?

  • ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने 23 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में मांस की दुकानों और नॉन-वेज होटल-रेस्त्रां को बंद रखने का आदेश दिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले 15वें एयरो इंडिया शो के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया गया है। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने 23 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 तक येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में मांस की दुकानों और नॉन-वेज होटल-रेस्त्रां को बंद रखने का आदेश दिया है।

बीबीएमपी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि इस दौरान मांस, चिकन और मछली की बिक्री और नॉन-वेज खाने परोसने पर पूरी तरह रोक रहेगी। ऐसा कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर नॉन-वेज खाना फेंकने से गिद्ध और अन्य पक्षी आकर्षित होते हैं, जो उड़ानों के दौरान दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

एयरो इंडिया शो का महत्व

एयरो इंडिया शो एशिया का सबसे बड़ा द्विवार्षिक एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी कार्यक्रम है। इस बार यह आयोजन येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में किया जाएगा। शो के दौरान ‘डिफेंस मिनिस्टर्स कॉन्क्लेव’, सीईओ राउंड-टेबल और एयरोस्पेस इंडस्ट्री का बड़ा व्यापार मेला आयोजित होगा।

इस शो में भारत सहित दुनियाभर की दिग्गज एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियां हिस्सा लेंगी। यह कार्यक्रम इंडस्ट्री के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने और भविष्य के रक्षा क्षेत्र में साझेदारियां स्थापित करने का बेहतरीन मंच है।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

बीबीएमपी ने यह भी साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर बीबीएमपी एक्ट 2020 और इंडियन एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2025 का आधिकारिक टीजर वीडियो लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि यह शो भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें