Hindi Newsदेश न्यूज़Balasaheb Thackeray 12th death anniversary Rahul Gandhi post My thoughts are with Uddhav Thackeray

राहुल गांधी ने बालासाहेब ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, बोले- संवेदनाएं उद्धव ठाकरे और आदित्य के साथ

  • उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिवसेना के संस्थापक का लंबी बीमारी के बाद 17 नवंबर 2012 को मुंबई स्थित उनके आवास 'मातोश्री' में निधन हो गया था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 02:09 PM
share Share

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की आज 12वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाल ठाकरे की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिवसेना के संस्थापक का लंबी बीमारी के बाद 17 नवंबर 2012 को मुंबई स्थित उनके आवास 'मातोश्री' में निधन हो गया था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी 12वीं पुण्य तिथि पर स्मरण। मेरी संवेदनाएं उद्धव ठाकरे, आदित्य और पूरे शिवसेना परिवार के साथ हैं।' दिवंगत बाल ठाकरे को लेकर राहुल की ओर से कही गईं ये दो पक्तियां काफी अहम हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी थी। पीएम मोदी ने राहुल का नाम लिए बिना कहा था, 'मैं अघाड़ी के साथियों को चुनौती देता हूं। अगर उनमें दम हो तो युवराज के मुंह से बालाबाहेब ठाकरे की जरा तारीफ करवाके सुना दें। कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके पास न तो नीति है और न ही नीयत।'

प्रियंका गांधी ने किया था पलटवार

अमित शाह ने भी राहुल गांधी को बाल ठाकरे के बारे में अच्छा बोलने की चुनौती दी थी। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के हिंगोली में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'उद्धव जी, अगर आपमें हिम्मत है तो राहुल बाबा से बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कहकर दिखाएं।' इस पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘मोदी हमेशा शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का नाम लेते हैं। हां, हमारी विचारधाराएं अलग हैं। हां, हमारी राजनीतिक सोच अलग है... लेकिन न तो बालासाहेब ठाकरे शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त करते और न ही कांग्रेस का कोई नेता व राहुल गांधी इसे बर्दाश्त करेंगे।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें