Hindi Newsदेश न्यूज़Badlapur case Akshay Shinde parents seek police protection for themselves lawyers family

रेप की धमकी, जान का खतरा… बदलापुर कांड आरोपी के परिजनों ने मांगी सुरक्षा

  • बदलापुर कांड आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता ने अपने और वकील के परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है। परिवार ने कहा ​​है कि उनकी जान को खतरा है

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, ठाणेFri, 27 Sep 2024 09:33 AM
share Share

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामलों में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे की पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। अब अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने कहा है कि उनके परिवार को गंभीर खतरा है। उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अपने परिवार, उनके वकील, एडवोकेट अमित कटरनवारे और उनके परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है। चिट्ठी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए अन्ना शिंदे ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं क्योंकि उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है।

आरोपी के परिवार का मानना ​​है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीतिक हस्तियों और उनके सहयोगियों से खतरा है। चिट्ठी के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने अपनी याचिका वापस नहीं ली तो अमित कटरनवारे की बेटी का रेप किया जायेगा। परिजनों ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

अमित कटरनवारे पर पहले भी हुए हैं हमले

चिट्ठी में बताया गया है कि वकील पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है। 2016 में जब उन्होंने स्वप्निल सोनावणे के परिवार का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया था तब भी उनपर हमला हुआ था। स्वप्निल एक दलित लड़का था जिसे एक 15 साल की लड़की के परिवार ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था जिसके साथ वह रिलेशनशिप में था। अमित कटरनवारे की जान लेने की कोशिशों के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के बावजूद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि कटरनवारे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज कम से कम 20 मामलों के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।

जरूरी समझा गया तो सुरक्षा बढ़ाएंगे- पुलिस अधिकारी

वहीं इस मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बदलापुर ईस्ट में आरोपी के परिवार के आवास के बाहर पहले से ही पुलिसकर्मी तैनात हैं। उन्होंने कहा, “अगर हमारी जांच के बाद जरूरी समझा गया तो हम आगे भी सुरक्षा बढ़ाएंगे।" अधिकारी ने कहा कि ठाणे पुलिस अभी भी अक्षय शिंदे के शव को दफनाने के लिए जगह की तलाश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शिंदे परिवार को कल्याण, बदलापुर और अंबरनाथ में तीन विकल्प दिए हैं लेकिन राजनीतिक दल अक्षय शिंदे के शव को उनके आसपास दफनाने का विरोध कर रहे हैं। शिंदे परिवार ने अभी तक अपना फैसला नहीं बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें