Hindi Newsदेश न्यूज़tehseen poonawalla supports samay raina show ranveer allahabadia dark humour

आपको नहीं पसंद है तो...समय रैना के शो के समर्थन में उतरे तहसीन पूनावाला; इलाहाबादिया का भी बचाव

  • तहसीन पूनावाला रणवीर इलाहाबादिया के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि समय रैना का शो टिकट वाला था और यह सब्सक्राइबर बेस्ड शो है। इसपर रोक लगाना बोलने की आजादी का हनन है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
आपको नहीं पसंद है तो...समय रैना के शो के समर्थन में उतरे तहसीन पूनावाला; इलाहाबादिया का भी बचाव

एक शो के दौरान की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पूरे देश में कई एफआईआर दर्ज हो गईं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर लताड़ लगाई। वहीं सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला उनके समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया पर होने वाले ऐक्शन को अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बता दिया है।

एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने कहा कि सोशल मीडिया के मुद्दे पर पूरी संसद एकजुट हो गई। जब भी चुनाव होता है तब एक सजायाफ्ता रेपिस्ट बाहर आ जाता है लेकिन संसद में कोई भी उसपर बात नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा, बैड जोक केवल ए बैड जोक है। इसके लिए केवल सेल्फ सेंशरशिप ही की जा सकती है। यह किसी को आहत कर सकता है लेकिन इससे कोई हिंसा नहीं होती।

पूनावाला ने कहा, ऐसी सामग्री देखने से बच्चों को रोकने के कई तरीके हैं। यह एक टिकट वाला अडल्ट शो है। इसके अलावा सब्सक्राइबर बेस शो है। इसकी मार्केटिंग भी डार्क ह्यूमर के लिए की गई है। अगर आपको डार्क ह्यूमर नहीं पसंद है तो आपके पास इसे ना देखने का विकल्प है। लेकिन उसपर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने दो बार समन किया। इसके बावजूद वह पुलिस के सामने नहीं पेश हुए। वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहसीन पूनावाला के घर पर ताला लटकता पाया गया था। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उन्हें नोटिस जारी किया था। वहीं इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका फाइल की है। उन्होंने अलग-अलग एफआईआर को क्लब करने की भी गुहार लगाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें