Hindi Newsदेश न्यूज़B Srinivasan becomes the new Director General of NSG, decision of the Central Government

NSG के नए डायरेक्टर जनरल बने बी श्रीनिवासन, केंद्र सरकार का फैसला

  • केन्द्रीय सरकार ने मंगलवार को 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर बी श्रीनिवासन को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on

केंन्द्र सरकार ने मंगलवार को 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा(IPS) अधिकारी बी श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया है। बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी श्रीनिवासन ने यह पद नलिन प्रभात की जगह लिया है, जिनका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में हो गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रीनिवासन को उनकी रिटायरमेंट यानि की 31 अगस्त 2027 तक के लिए एनएसजी डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्ति दी गई है।

केंद्र सरकार ने एनएसजी के बर्तमान महानिदेशक के रूप में नलिन प्रभात के कार्यकाल को कम कर दिया था। उन्हें अंतर कैडर ट्रांसफर देकर आंध्र प्रदेश कैडर से केंद्र शासित प्रदेश कैडर में शामिल कर लिया, जिसके बाद उन्हें जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया। 55 वर्षीय आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को उग्रवाद विरोधी अभियानों का अनुभव है। उन्होंने पहले आंध्र प्रदेश में अति विशिष्ट नक्सल विरोधी इकाई का नेतृत्व किया है। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनकी नियुक्ति विशेष मानी जा रही है।

वहीं भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक वह बोर्ड के इतिहास में पहले अनुसूचित जाति से आने वाले अध्यक्ष या सीईओ हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें