Hindi Newsदेश न्यूज़atul subhash father pawan kumar demands grandson custody from nikita singhania

पोते को भी तो नहीं मार दिया! अतुल सुभाष के पिता ने उठा दी नई मांग, बोले- न्याय अभी बाकी है

  • अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार ने कहा, 'हमें मालमू नहीं कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। वह जिंदा भी है या उसे भी मार डाला गया? हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम चाहते हैं कि पोता साथ रहे। हम उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हैं। लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है।'

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के केस में पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले को अरेस्ट कर लिया है। इस बीच अतुल सुभाष के परिवार और उनके ससुराल वालों के बीच उनके 4 साल के बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अतुल सुभाष के पिता का कहना है कि उनके परिवार को पोते की कस्टडी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की भी तो यह आखिरी इच्छा थी कि उसका बेटा दादा और दादी के पास रहे। अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपील की और कहा कि हमें पोते की कस्टडी दिलाई जाए।

पवन मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पुलिस ने निकिता और उसके परिवार वालों को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन अब तक हमें और हमारे दिवंगत बेटे को न्याय नहीं मिला है। पवन मोदी ने कहा कि हमारे खिलाफ तो पोते के गुजारे के लिए भत्ते की मांग को लेकर नया केस अदालत में पहुंच चुका है। यह कैसा न्याय है। पवन कुमार मोदी ने कहा, 'हमें मालमू नहीं है कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। वह जिंदा भी है या उसे भी मार डाला गया? हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम चाहते हैं कि पोता साथ रहे। हम उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को धन्यवाद देते हैं। लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है क्योंकि एक और केस हमारे खिलाफ दायर हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'हम पीएम मोदी, सीएम योगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि हमारे पोते की कस्टडी दिला दी जाए।' पवन कु्मार मोदी ने कहा कि एक दादा के लिए तो बेटे से भी बढ़कर अपना पोता होता है। पूरे देश और समाज को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए। पवन के अलावा उनके दूसरे बेटे बिकास ने भी अपने भतीजे को लेकर सवाल उठाया कि आखिर वह कहां है। उसकी कस्टडी हमारे परिवार को ही मिलनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें