Hindi Newsदेश न्यूज़attack on Bangladeshi hindus is our internal matter says bangladeshi leader top five evening news

हिंदुओं पर हो रहे हमलों को बांग्लादेशी नेता ने बताया- बेमतलब का हौव्वा, शाम की टॉप 5 खबरें

  • बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों की खबरों को बेमतलब का हौव्वा करार दिया। कहा यह हमारा आंतरिक मामला है। शाम की टॉप 5 खबरें...

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 01:10 PM
share Share

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पूर्व राजनयिक, नौकरशाह, संस्थान और नेता भारत को यह मनाने के लिए भ्रमित कर रहे हैं कि हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के बिना भारत-बांग्लादेश के संबंध खराब हो जााएंगे। उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे हमलों की खबरों को बेमतलब का हौव्वा करार दिया। शाम की टॉप 5 खबरें...

हिंदुओं पर हो रहे हमलों को बांग्लादेशी नेता

बांग्लादेश के कई स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट है कि अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं के साथ सबसे ज्यादा हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि पूर्व राजनयिक, नौकरशाह, संस्थान और नेता भारत को यह मनाने के लिए भ्रमित कर रहे हैं कि हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के बिना भारत-बांग्लादेश के संबंध खराब हो जााएंगे। खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बीएनपी के नेता अमीर खुसरो महमूद चौधरी का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता व्यर्थ है क्योंकि यह देश का आंतरिक मामला है और हमारी सरकार सभी की रक्षा करने को सक्षम है। पूरी खबर पढ़ें।

देश भर में जातिगत जनगणना की जेडीयू ने भी उठाई मांग

जातिगत जनणगना कराने की मांग कर रहे विपक्ष के साथ अब एनडीए की अहम सहयोगी जेडीयू ने भी सुर मिला लिया है। गुरुवार को जेडीयू ने गुरुवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति में चर्चा के लिए 'जाति आधारित जनगणना' को विषय के रूप में शामिल किया जाए। डीएमके के सदस्य टीआर बालू ने समिति की पहली बैठक में यह मुद्दा उठाया। भाजपा सदस्य गणेश सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं। संसद सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सदस्य मणिकम टैगोर चाहते थे कि समिति चर्चा के लिए सबसे पहले विषय के रूप में 'जाति आधारित जनगणना' को सूचीबद्ध करे। पूरी खबर पढ़ें।

हरियाणा चुनाव की तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा। चुनाव आयोग के हवाले से सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। अब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर को ही मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। हालांकि, आयोग की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने अधिकारियों को पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार ही चुनाव की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

दिल्ली-NCR वालों सावधान! सितंबर में भी होगी खूब बारिश

देश के उत्तर-पश्चिम इलाके खासकर गुजरात में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है। अगस्त में इतनी अधिक मात्रा में यह असमान्य मॉनसूनी बारिश है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। सौराष्ट्र के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र ने गुजरात के कुछ हिस्सों में भयंकर बाढ़ ला दी है। दूसरी तरफ पूर्वी भारत के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पूर्वी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इन मौसमी दशाओं और दिल्ली के पास मॉनसून रेखा स्थित होने की वजह से दिल्ली एनसीआर में भी भारी बारिश हुई है। पूरी खबर पढ़ें।

राज्यसभा में NDA और मजबूत; YSR के दो सांसदों का इस्तीफा

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी(TDP) के खिलाफ लोकसभा चुनावों में करारी हार झेलने के बाद जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को YSR के दो मौजूदा राज्यसभा सांसदों, बीदा मस्तन राव और मोपीदेवी वेंकटरमण राव ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। खबरों के मुताबिक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। दोनों के अगले सप्ताह केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की मजबूत सहयोगी टीडीपी में शामिल होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख