सावधान! पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रही 'तबाही', NASA की भी पल-पल नजर; अब क्या होगा
- Asteroid Alert: एस्टेरोइड 2022 OB5 की बात करें तो यह 16 फीट डायमीटर के साइज का है जोकि किसी कार के बराबर है। यह 18 जनवरी को सुबह 7.19 बजे धरती के पास से गुजरेगा।
Asteroid Coming Near Earth: पृथ्वी के करीब लगभग रोजाना ही विभिन्न एस्टेरोइड्स तेज गति से आते रहते हैं। इनकी गति इतनी ज्यादा तेज होती है कि यदि कहीं गलती से भी धरती से टक्कर हो गई तो तबाही तय ही समझिए। हालांकि, हर बार एस्टेरोइड्स पृथ्वी की ओर आते तो हैं, लेकिन बहुत दूर से निकल जाते हैं, इसलिए लोगों के लिए आमतौर पर घबराने वाली बात नहीं होती है। इसी तरह कल यानी कि 18 जनवरी को एक नहीं, बल्कि दो-दो एस्टेरोइड्स 2022 OB5 और 2024 धरती के पास तेजी से बढ़ रहे हैं। नासा की इन एस्टेरोइड्स पर पल-पल नजर है।
धरती के पास से गुजरने वाले एस्टेरोइड्स पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा करीब से नजर रखती है। इसके जरिए वह एस्टेरोइड को लेकर स्टडी करती है। एस्टेरोइड 2022 OB5 की बात करें तो यह 16 फीट डायमीटर के साइज का है जोकि किसी कार के बराबर है। यह 18 जनवरी को सुबह 7.19 बजे धरती के पास से गुजरेगा। इस दौरान उसकी धरती से दूरी 3410000 किलोमीटर होगी और स्पीड पांच हजार किलोमीटर प्रति घंटे होगी। हालांकि, इससे घबराने वाली जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी टक्कर धरती से होने की आशंका नहीं है।
दूसरे एस्टेरोइड 2024 YB10 की बात करें तो यह पहले वाले से थोड़ा बड़ा है। इसका साइज 50 फीट डायमीटर है, जोकि किसी घर के बराबर होता है। यह भारतीय समयानुसार कल तड़के 3.25 पर धरती से 5780000 किलोमीटर दूरी से गुजरेगा। इस दौरान इस एस्टेरोइड की स्पीड भी ज्यादा होगी और यह 9169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहा होगा। इससे भी धरती को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि समय-समय पर एस्टेरोइड्स आते रहते हैं। सौर मंडल में बहुत संख्या में एस्टेरोइड्स हैं और ये ग्रहों की तरह गोल नहीं होते हैं। किसी पत्थर की तरह इनका आकार किसी भी तरह का हो सकता है। कुछ-कुछ एस्टेरोइड्स तो सैकड़ों मील डायमीटर के साइज के होते हैं।