Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Assam CM Himanta Biswa Sarma attacks Rahul Gandhi stance on reservations

आरक्षण वाले बयान पर हिमंता सरमा ने राहुल के बहाने नेहरू, राजीव गांधी पर क्या कह दिया

  • राहुल गांधी का अमेरिका दौरा उनके बयानों की वजह से चर्चा में है। हालिया विवाद उनके आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर उठा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल के बयान पर खूब खरी-खोटी सुनाई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 09:32 AM
share Share

राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरा पर दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में हैं। सिखों पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद अभी थमा नहीं था कि आरक्षण को लेकर दिए गए एक बयान ने नए विवादों को जन्म दे दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल को जमकर सुनाया है। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए नेहरू और राजीव गांधी का भी जिक्र किया है। हिमंता ने कहा है कि राहुल की सोच आरक्षण विरोधी है और यही सोच नेहरू और गांधी परिवार की भी रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हिमंता ने कहा, “आरक्षण खत्म करने के बारे में राहुल गांधी का रुख नया नहीं है। यह गांधी परिवार के लंबे समय से चले आ रहे विचारों को दर्शाता है। वह केवल वही दोहरा रहे हैं जिसकी वकालत पंडित नेहरू और राजीव गांधी ने की थी, लेकिन लागू करने में कामयाब नहीं रहे।” हिमंता सरमा ने आगे कहा, “सच यह है कि लगातार तीन लोकसभा हार ने कांग्रेस पार्टी को इस्लामवादियों और भारत विरोधी ताकतों के हाथों में पहुंचा दिया है।”

भारत विरोधी समूहों से गठबंधन कर रहे राहुल- हिमंता

हिमंता ने बड़ा आरोप लगाते हुए यह कहा है कि यह जान कर कि वे मोदी जी को चुनाव में नहीं हरा सकते उन्होंने उन संस्थाओं के साथ गठबंधन किया है जो देश को अस्थिर करना चाहते हैं। हिमंता ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने बार-बार भारत की राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को कमजोर करने का एक खतरनाक पैटर्न दिखाया है। भारत को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के ऐसे प्रयासों की कड़ी निंदा करनी चाहिए और अपने मूल मूल्यों की रक्षा करने में दृढ़ रहना चाहिए।”

क्या कहा था राहुल ने

इससे पहले राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान आरक्षण के मुद्दे कर बात की थी। एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा था कि भारत में यह आरक्षण हटाने का सही समय नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत में हालात अच्छे होंगे और सबको उनके अधिकार मिल जायेंगे तब आरक्षण को हटाने पर विचार किया जा सकता है। उनके इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें