Hindi Newsदेश न्यूज़Amit Shah should resign BJP old ally made a demand after Pahalgam attack

अमित शाह इस्तीफा दें, पहलगाम अटैक के बाद BJP के पुराने साथी ने रख दी मांग

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
अमित शाह इस्तीफा दें, पहलगाम अटैक के बाद BJP के पुराने साथी ने रख दी मांग

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठ रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने भारतीय जनता पार्टी पर सुरक्षा देने में असमर्थ रहने के आरोप लगाए हैं। मंगलवार को हुए हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई थी। इनमें 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे। हमले के बाद शाह कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सरकार की नीतियों को इस घटना का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों के असफल होने का परिणाम है। गृहमंत्री होने के नाते शाह बड़े दावों के बावजूद कश्मीर में सुरक्षा देने में असफल रहे। उन्होंने अपना पूरा समय 365 दिन क्षेत्रीय दलों को तोड़ने की साजिश में लगा दिया। उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए।'

पीएम ने की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हवाई अड्डे पर बैठक की और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के आते ही अधिकारियों ने उन्हें आतंकवादी हमले और सुरक्षा हालात के संबंध में जानकारी दी।

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के शव श्रीनगर लाए गए

हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारी पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। पीटीआई भाषा से बातचीत में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।’’

मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे शाह बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें