Hindi Newsदेश न्यूज़amit shah challenge mk stalin over lkg student statement

'LKG स्टूडेंट' वाले बयान पर अमित शाह का एमके स्टालिन पर पलटवार, शिक्षा को लेकर दे दी बड़ी चुनौती

तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन लगातार केंद्र पर आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार तमिलियों पर हिंदी थोपने की कोशिश कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की तुलना में स्टालिन ने तमिल भाषी लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
'LKG स्टूडेंट' वाले बयान पर अमित शाह का एमके स्टालिन पर पलटवार, शिक्षा को लेकर दे दी बड़ी चुनौती

तमिलनाडु के लोगों पर हिंदी को जबरन थोपने के आरोप के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनपर करारा हमला किया है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तमिल भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोर्स शुरू करवाए। शाह ने कहा कि डीएमके चीफ ने केंद्र सरकार की तुलना में कुछ भी नहीं किया है। केंद्र सरकार ने आंचलिक भाषाओं में नियुक्ति प्रक्रिया की भी शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि अब तक सीएपीएफ की भर्ती में भी मातृभाषा का कोई स्थान नहीं रहता था। लेकिन अब तमिल सहित कई भाषाओं में परीक्षा दी जा सकती है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर एमके स्टालिन की सरकार तमिल लोगों के लिए कुछ कर सकती है तो तमिल भाषा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई शुरू करवाकर दिखाए।

बता दें कि स्टालिन ने कहा था कि द्रविणियन दिल्ली से डिक्टेशन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा था कि, यह तो वैसे ही है जैसे कोई एलकेजी का बच्चा पीएचडी होल्डर को ज्ञान दे रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में तीन भाषा की नीति को लेकर बीजेपी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था। इसपर स्टालिन ने कहा, बीजेपी अब सर्कस की तरह साइन कैंपेन चला रही है। तमिलनाडु में इसकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। मैं चुनौती देता हूं कि 2026 के चुनाव में इसे प्रमुख मुद्दा बनाकर दिखाएं। स्टालिन का कहना है कि दो भाषा पर भी तमिलनाडु में अच्छा काम हो रहा है। ऐसे में तीसरी को थोपने की जरूरत नहीं है। वहीं बीजेपी का कहना है कि तीन भाषाएं लोगों के लिए फायदेमंद होगी। अगर किसी को दूसरे किसी राज्य में जाना पड़ता है तो इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:हिंदी विरोध की आग कर्नाटक तक आई, स्टालिन बोले- दूसरी भाषाओं के दिवस क्यों नहीं
ये भी पढ़ें:अगले 30 वर्षों तक... परिसीमन को लेकर तमिलनाडु CM स्टालिन की PM मोदी से बड़ी मांग

चेन्नई से करीब 70 किलोमीटर दूर रानीपेट में आरटीसी थक्कोलम में सीआईएसएफ के 56वें ​​स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि परीक्षा में उत्तर पुस्तिका तमिल में भी लिखी जा सकेगी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से छात्रों के लाभ के लिए राज्य में तमिल में इंजीनियरिंग और मेडिकल शिक्षा शुरू करने की अपील करता हूं।’ उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति ने भारत की सांस्कृतिक धारा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शाह ने कहा, ‘चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक ऊंचाइयों को प्राप्त करना हो, शिक्षा हो या राष्ट्र की एकता और अखंडता हो, तमिलनाडु ने हर क्षेत्र में भारतीय संस्कृति को मजबूत किया है।’ इस कार्यक्रम में अर्द्धसैनिक बल के टुकड़ियों का ‘मार्च पास्ट’, योग प्रदर्शन और कमांडो अभियान का प्रदर्शन किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें