Hindi Newsदेश न्यूज़Amid violence flares again in Manipur Central Government sends 2000 more CAPF personnel by plane in mid night

रातों-रात केंद्र सरकार ने प्लेन से मणिपुर क्यों भेजे 2000 CAPF जवान, अब कैसे हैं जिरीबाम में हालात

एक आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 नवंबर तक CAPF की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात रहेंगी, जिनमें 15 CRPF और 5 BSF की कंपनियां हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कुल 456 कंपनियां तैनात हो जाएंगी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, इम्फालWed, 13 Nov 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने मणिपुर में ताजा हिंसा की घटनाओं और कानून व्यवस्था संबंधी मुद्दों के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तत्काल भेजा है, जिनमें करीब 2,000 जवान हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात को इन जवानों को तत्काल हवाई मार्ग से भेजने और तैनात करने का आदेश जारी किया। मणिपुर के जिरीबाम में सोमवार को सुरक्षा बलों ने हमार समुदाय के संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया था। इसके बाद इलाके से तीन बच्चों समेत मेइती समुदाय के छह लोग अभी भी लापता हैं।

12 नवंबर को जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 30 नवंबर तक सीएपीएफ की 20 कंपनियां तैनात रहेंगी, जिनमें 15 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पांच सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां शामिल हैं। आदेश में कहा गया है, "सीएपीएफ की 20 और कंपनियों की तैनाती के साथ अब सीएपीएफ की कुल 218 कंपनियां; सीआरपीएफ की 115, आरएएफ की आठ, बीएसएफ की 84, एसएसबी की छह और आईटीबीपी की पांच कंपनियां 30 नवंबर तक मणिपुर में तैनात रहेंगी।" केंद्र ने अपने आदेश में मणिपुर सरकार से संबंधित सीएपीएफ से परामर्श कर उसकी विस्तृत तैनाती योजना तैयार करने को कहा है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम जिले में भीषण मुठभेड़ में कम से कम 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। यह मुठभेड़ तब हुई जब छद्म वर्दीधारी और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के जाकुराधोर स्थित बोरोबेकरा थाने और निकटवर्ती सीआरपीएफ शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। सीआरपीएफ ने भीषण मुठभेड़ के बाद अत्याधुनिक हथियारों की एक बड़ी खेप भी जब्त की थी।

ये भी पढ़ें:मणिपुर में कुकी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर, 11 उपद्रवी ढेर
ये भी पढ़ें:मणिपुर के जिरिबाम में हिंसा के बाद 2 शव बरामद, छह अब भी लापता
ये भी पढ़ें:मणिपुर में फिर हैवानियत, महिला के साथ रेप के बाद जला डाला; असम भेजा गया शव
ये भी पढ़ें:भारत की अखंडता को छू नहीं सकता, भड़के बीरेन सिंह; मिजोरम CM के US भाषण पर बवाल

राज्य में पिछले साल मई में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से सीएपीएफ की 198 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं। इस हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मणिपुर के जिरिबाम में नए सिरे से हिंसा भड़कने के बाद पिछले सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मणिपुर के हालात की समीक्षा करने के बाद अतिरिक्त 2000 जवान भेजने का फैसला किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें