Hindi Newsदेश न्यूज़Akbaruddin Owaisi claims Pushpa actor Allu Arjun said film will be hit after stampede

'अल्लू अर्जुन ने कहा कि भगदड़ के बाद हिट हो जाएगी फिल्म', अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा

  • ओवैसी ने कहा, ‘भगदड़ की घटना के बाद भी उन्होंने फिल्म देखी और वापस जाते समय अपनी कार से भीड़ की ओर हाथ हिलाया। उन्होंने पीड़ित और उसके परिवार वालों का हालचाल जानने की भी जहमत नहीं उठाई।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। तेलंगाना विधानसभा में बोलते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बावजूद अल्लू अर्जुन ने फिल्म देखी और जाते समय अपने प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाया। एक्टर का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'मुझे यह पता चला कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ में एक शख्स की मौत की खबर मिली गई तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी।'

ये भी पढ़ें:क्या 'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार? मेकर्स बोले- ये 56 दिनों से पहले...

अकबरुद्दीन ओवैसी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में भगदड़ पर तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भगदड़ की घटना के बाद भी उन्होंने फिल्म देखी और वापस जाते समय अपनी कार से भीड़ की ओर हाथ हिलाया। उन्होंने पीड़ित और उसके परिवार वालों का हालचाल जानने की भी जहमत नहीं उठाई। मैं भी सार्वजनिक बैठकों में जाता हूं जहां हजारों लोग आते हैं। मगर, यह सुनिश्चित करता हूं कि भगदड़ जैसी कोई घटना न होने पाए।'

पुलिस से नहीं मिली थी इजाजत, बोले सीएम रेवंत रेड्डी

वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी शनिवार को अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला। रेड्डी ने प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए एक्टर पर रोड शो निकालने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ को देखकर हाथ हिलाने का आरोप लगाया। थिएटर प्रबंधन ने 2 दिसंबर को पुलिस को एक पत्र लिखा था, जिसमें चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन और अन्य लोगों के आने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में कठिनाइयों का हवाला देते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें:'महिला की मौत के बाद भी थिएटर से बाहर नहीं गए अल्लू , पुलिस ने जबरन निकाला'

राज्य के सीएम ने कहा कि थिएटर में प्रवेश करने और बाहर निकलने से पहले अभिनेता ने अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर भीड़ को देखकर हाथ हिलाया, जिससे हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होंने फिल्मी हस्तियों की इस बात के लिए आलोचना की कि वे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनसे मिलने के लिए उनके घर की ओर कूच कर गए, लेकिन घटना में घायल होने के बावजूद अस्पताल में इलाज करा रहे लड़के से मिलने के लिए उन्होंने सहानुभूति तक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि मैं फिल्मी हस्तियों से अपील करता हूं कि उन्हें अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए। रेड्डी ने यह भी कहा कि भगदड़ में मौत जैसी अप्रिय घटनाएं होने पर कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जाएगा। सरकार आम लोगों को परेशान करने वालों को नहीं बख्शेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें