Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 The Rule Is Not release On OTT Before 56 Days Allu Arjun Movie makers shares a new update

क्या अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार? मेकर्स बोले- ये 56 दिनों से पहले...

  • अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' झुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिर्फ हिंदी में ही पंद्रह दिनों में 632.6 करोड़ का कारोबार किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2' ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मूवी में अल्लू और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक बार फिर से आग लगा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के झंडे गाड़ रही है। अब तक इस फिल्म ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है। ऐसे में अब 'पुष्पा 2' की ओटीटी रिलीज को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बीतों दिनो खबर सामने आई थी कि 'पुष्पा 2' अगले साल यानी जनवरी 2025 में ओटीटी पर रिलीज होगी। वहीं, अब खुद 'पुष्पा 2' के प्रोडक्शन हाउस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।

क्या है 'पुष्पा 2' ओटीटी रिलीज का सच

दरअसल, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया खबरें आ रही थीं कि 'पुष्पा 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नए साल यानी 9 जनवरी को स्ट्रीम की जाएगी। ऐसे में इन अफवाहों के बीच 'पुष्पा 2' के निर्माताओं ने इन खबरों का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है। मैत्री मूवीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए इस खबर को गलत बताया है। निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा, 'पुष्पा 2 द रूल की ओटीटी रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 का आनंद केवल बड़े पर्दे पर लें। यह 56 दिनों से पहले किसी भी ओटीटी पर नहीं आएगी। यह वाइल्ड फायर पुष्पा सिर्फ दुनिया भर के सिनेमाघरों में है।'

16 दिनों में रचा इतिहास

अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' सबसे ज्यादा कमाई हिन्दी भाषा में कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' झुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिर्फ हिंदी में ही पंद्रह दिनों में 632.6 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्पा 2' ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 1004.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ये भी पढ़ें:पुष्पा 2 के फायर के बीच मुफासा द लायन किंग का कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें