एयर इंडिया के विमान को खतरा! बीच रास्ते से वापस लौटी मुंबई टू न्यूयॉर्क फ्लाइट
- सुरक्षा कारणों की वजह से मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।

Air India Flight Security Threat: एयर इंडिया की एक फ्लाइट को खतरा होने की सूचना मिलने पर उसे डायवर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट AI119 को सोमवार को वापस लौटना पड़ा है। जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट स्थानीय समयानुसार सुबह 10:25 बजे लैंड हुई है। वहीं एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी इसकी तहकीकात कर रहे हैं और एयरलाइन अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।
एयर इंडिया ने सोमवार को इसे लेकर एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, “सुरक्षा एजेंसी विमान की जांच कर रहे हैं और एयर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है।” एयर इंडिया ने यह सूचना भी दी है कि विमान अब 11 मार्च 2025 को सुबह पांच बजे उड़ान भरेगी और तब सभी यात्रियों को रहने की व्यवस्था, भोजन और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। एयर इंडिया ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि इस विमान ने 303 यात्रियों और 19 क्रू मेंबर्स के साथ मुंबई से उड़ान भरी थी, जिसे अमेरिका पहुंचना था। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए आमतौर पर लगभग 15 घंटे लगते हैं। हालांकि फ्लाइट ने अजरबैजान के ऊपर पहुंचकर अपना रास्ता बदल लिया और मुंबई लौट आई।
इससे पहले 2024 में देश भर में दर्जनों उड़ानों को लगातार बम की उड़ाने की धमकियां मिली थीं। बता दें कि जब किसी फ्लाइट को बीच रास्ते में धमकी मिलती है तो तत्काल रूप से अलर्ट जारी किया जाता है। एयरपोर्ट पर मौजूद BTAC को इसकी जानकारी भी दी जाती है। इसके बाद फ्लाइट की सेफ लैंडिंग के बाद जांच शुरू की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।