Hindi Newsदेश न्यूज़Accident in coal mine in Assam dozens of workers trapped Rescue work continues

असम में कोयला खदान में हादसा, दर्जनों मजदूर फंसे; बचाव कार्य जारी

  • दीमा हासाओ जिले के उमरांग्सू इलाके में सोमवार को एक कोयला खदान में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में करीब दर्जनभर मजदूर खदान के भीतर फंस गए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

असम के दीमा हासाओ जिले के उमरांग्सू इलाके में सोमवार को एक कोयला खदान में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में करीब दर्जनभर मजदूर खदान के भीतर फंस गए। बताया जा रहा है कि खदान में कुल 27 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से कई किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन बाकी अंदर फंस गए।

खदान तक पहुंचने में आ रहीं बाधाएं

स्थानीय पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने बताया कि खदान काफी दूरदराज इलाके में स्थित है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। झा ने पुष्टि की कि खदान में पानी भरने के कारण यह दुर्घटना हुई और मजदूर अंदर फंसे हुए हैं।

मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने की मजदूरों के कुशल वापसी की कामना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा, "उमरांग्सू से दुखद समाचार आ रहा है, जहां मजदूर खदान में फंसे हुए हैं। फंसे हुए मजदूरों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। ईश्वर से उनकी सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।"

स्थानीय प्रशासन और सेना जुटी बचाव कार्य में

राज्य प्रशासन ने फौरन आपदा प्रबंधन दलों और सेना की मदद मांगी है। बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए आसपास के संसाधनों को जुटाया जा रहा है। हालांकि, दूरदराज इलाके में स्थित खदान तक पहुंचना बचावकर्मियों के लिए चुनौती बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें